1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्डकप में प्रीक्वार्टरफाइनल के आखिरी मुकाबले

२९ जून २०१०

फुटबॉल विश्व कप के प्रीक्वार्टर फाइनल मैचों का आज अंतिम दिन है. स्पेन का मुकाबला हो रहा है पड़ोसी पुर्तगाल की टीम से और जापान करेगा सामना पराग्वे का.

https://p.dw.com/p/O5Oh
क्वार्टरफाइनल के लिए जंगतस्वीर: AP

स्पेन और पुर्तगाल पहली बार विश्व कप में आमने सामने आएंगे. मैच को लेकर काफी दिलचस्पी है क्योंकि पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और देको स्पेन के खावी हेरनांदेज और डेविड विया का मुकाबला करेंगे. खेलप्रेमियों को आज बढ़िया फुटबॉल देखने का मौका मिलेगा.

Portugal Nordkorea WM FUßball Weltmeisterschaft Flash-Galerie
पड़ोसी से मुकाबलातस्वीर: AP

2008 में यूरोपीय चैंपियन्स बनने के बाद स्पेन इस बार ब्राजील के साथ सबसे पसंसदीदा टीमों में गिना जा रहा है. हालांकि अब तक टीम अपनी आक्रामक क्षमता को पूरी तरह मैदान में पेश नहीं कर पाई है. शुरुआती दौर में स्विट्जरलैंड से 0-1 से हारने के बाद स्पेन का खेल काफी अच्छा रहा है और टीम होंडूरास और चिली से जीत चुकी है. मुसीबत ये है कि टीम के स्टार स्ट्राइकर फेरनांदो तोरेस इतना अच्छा नहीं खेल पा रहे और अब तक मैचों में कुल चार गोलों में से डेविड विया ने टीम के लिए तीन गोल दागे हैं.

पुर्तगाल को इस बात का एहसास है और स्पेन की कमजोरियों का वह खेल के दौरान खूब फायदा उठाएगा. पुर्तगाल के मिडफील्डर राऊल मेरेलेस का कहना है कि वे जीतने के लिए खेलेंगे और उन्हें पता है कि स्पेन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. स्पेन की टीम के कोच विसेंते देल बोस्के पुर्तगाल के रोनाल्दो को ध्यान से देख रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा डर उन्हें पुर्तगाल की बचाव रणनीति से है. पुर्तगाल ग्रुप जी के मैचों में दूसरे स्थान पर आया है. ब्राजील, आइवरी कोस्ट औऱ उत्तर कोरिया में से कोई भी टीम इनका चक्रव्यूह नहीं भेद पाई है. उधर पुर्तगाल ने भी अच्छे खेल के बावजूद ज्यादा गोल नहीं बनाए हैं. रोनाल्डो क्लब मैचों के बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उनका प्रदर्शन विश्व कप में बहुत बढ़िया नहीं रहा है.

जापान बनाम पराग्वे

जीतने वाली टीम का मुकाबला जापान या पराग्वे में से किसी एक टीम से होगा. जापानी कोच ताकेशी ओकादा का कहना है कि पराग्वे को हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी अगर अपना 100 फीसदी दे पाते हैं, तो वे जरूर जीतेंगे. सबसे ज्यादा उम्मीदें जापान के गोल मशीन केइसूके हॉन्डा से लगी हैं. कोच आशा करते हैं कि हॉन्डा का भी प्रदर्शन बढ़िया रहेगा. ओकादा का मानना है कि पराग्वे का खेल बचाव केंद्रित रहेगा क्योंकि इटली के खिलाफ उन्होंने 1-1 बनाया, स्लोवाकिया को 2-0 से हराया लेकिन कमजोर मानी जाने वाली न्यूजीलैंड की टीम के साथ बिना किसी स्कोर के उनका मैच ड्रॉ रहा.

Fußball WM 2010 Japan Dänemark
जीत का भरोसातस्वीर: picture alliance/dpa

जापान के कप्तान माकोतो होसेबे का कहना है कि जापान आक्रामक खेलेगा. वापस आक्रमण करना टीम की ताकत और उसका हथियार भी है. डेनमार्क के खिलाफ मैच में हॉन्डा के साथ मिडफील्डर ओसाका गांबा ने शानदार फ्री किक दिखाए. ओकादा यह भी जानते हैं कि पराग्वे की हार एशियाई देशों के लिए एक बड़ी जीत होगी. उनके मुताबिक उरुग्वे के खिलाफ दक्षिण कोरिया ने बढ़िया खेला. ओसाका का कहना है कि जापान की टीम एशिया के लिए इस विश्व कप में जगह बनाने का अंतिम मौका है.