1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कपः जीत के जश्न में दीवाना बॉलीवुड

३ अप्रैल २०११

"अविश्वसनीय! यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे हमने आजादी पाई हो." टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने यह ट्वीट किया है. वह ही नहीं, बल्कि पूरा बॉलीवुड वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में दीवाना है.

https://p.dw.com/p/10mga
बिग बी की बधाईतस्वीर: AP

जब शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा कर वर्ल्ड कप जीत लिया तो अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या बच्चन कार में सवार हो कर जूहू में अपने बंगले जलसा से निकले और खूब मजा किया. बिग बी बताते हैं, "अविश्वसनीय. यह वैसा ही है जैसे हमें आजादी मिली हो. सब लोग पागल हो गए हैं. अभिषेक, ऐश्वर्या और मैं कार की छत पर थे. हाथों में तिरंगा लिए बस चिल्ला रहे थे."

चक दे

इसी तरह शाह रूख खान ने बांद्रा में अपने घर के सामने मौजूदा मीडियाकर्मियों से कहा, "चक दे इंडिया." वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के लिए उपवास करने वाली महान गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, "हमारी विश्व विजयी टीम इंडिया को तहे दिल से बहुत और असीम शुभकामनाएं और बधाई. 28 साल के बाद भारत ने वर्ल्ड कप जीता है. वर्ल्ड चैंपियनों को बधाई जिनमें गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और युवराज सिंह शामिल हैं. मैं सचिन के बारे में क्या कहूं. मैंने कैसे उनकी सराहना करूं."

World Cup Cricket 2011 Finale Indien Sri Lanka Flash-Galerie
पूरे देश में जश्न का माहौल हैतस्वीर: AP

धक धक गर्ल की बधाई

अमेरिका में रहने वाली धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप उठाते हुए देखा. उन्होंने ट्वीट किया, "क्या जबरदस्त मैच था. दोनों ही टीमें अच्छा खेलीं. एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर एंड कंपनी का काम धमाकेदार रहा. टीम इंडिया बधाई. हमने कर दिखाया."

वैसे फाइनल मैच में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए कई बॉलीवुड स्टार स्टेडियम में भी मौजूद थे जिनमें आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव, प्रीति जिंटा और विवेक ओबेरॉय शामिल थे. एक्ट्रेस बिपाशा बसु लिखती हैं, "माही (एमएस धोनी) और पूरी टीम ने हमारा सिर ऊंचा किया है. क्या ऐतिहासिक लम्हा है." वहीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी लिखती हैं, "इतिहास रचा गया है. यह ऐसा पल है जो हमारी यादों में हमेशा बस रहेगा. शाबाश टीम इंडिया. आपने हमें रुला दिया और हमारे सपने को सच कर दिया."

जादूगर धोनी को लख लख बधाई

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर लिखते हैं, "हमारी टीम, उनके जज्बे, साहस और प्रतिभा को मेरा सलाम. उन्होंने हमें गौरवान्वित किया है." फिल्मकार मधुर भंडारकर कहते हैं, "हमारे देश को बधाई. 1.2 अरब लोगों की दुआएं कबूल हुईं. मोहाली में दशहरा था तो मुंबई में दीवाली मनी. भारत ने वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रच दिया."

मशहूर निर्देशक महेश भट कहते हैं, "तो, मेरी बात सही निकली. जादूगर एमएस धोनी ने चमात्कार कर दिया." पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन कहती हैं, "यारो मैं आपको बहुत प्यार करती हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और फिर शानदार प्रदर्शन करने की बात ही कुछ और होती है. श्रीलंकाई टीम अच्छा खेली. हम आपके हौसले को सलाम करते हैं."

World Cup Cricket 2011 Finale Indien Sri Lanka Flash-Galerie
टीम इंडिया पर हर तरफ से तारीफें बरस रही हैंतस्वीर: AP

यादगार मैच

एक्टर विवेक ओबरॉय कहते हैं, "जीत के पल वाकई यागदार थे. मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं सचिन के भावों को देख रहा था. वह किसी भी दूसरे व्यक्ति से ज्यादा इसके हकदार हैं. क्या ऐतिहासिक पल था. मैं खुशनसीब हूं कि वहां था और सब कुछ अपनी आंखों से देखा. जय हिंद."

तेरे बिन लादेन फिल्म से बॉलीवुड में दस्तक देने वाले पाकिस्तानी पॉप सिंगर और एक्टर अली जफर ने भी भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. पू्र्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री लारा दत्ता अपने बधाई संदेश में कहती हैं, "चक दे इंडिया. टीम को बधाई और बहुत बहुत शुक्रिया." वहीं दिया मिर्जा का कहना है, "सचिन तेंदुलकर. यह आपके लिए है. गैरी कर्स्टन जिंदाबाद. धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद. धोनी, युवराज और गंभीर. हम नंबर वन वनडे टीम हैं. हम नंबर वन टेस्ट टीम हैं."

महान खिलाड़ी सचिन

मशहूर अभिनेता अनुपम खैर कहते हैं, "टीम इंडिया हमें यह गौरवशाली और शानदार पल देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. जय हो." सेलिना जेटली कहती हैं, "दुनिया भर में फैले भारतीयों के लिए यह गौरव का पल है. आंखों में खुशी के आंसू हैं. टीम कप इसकी हकदार थी." भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सचिन पर तारीफों के फूल बरसाए हैं. वह कहती हैं, "सचिन, क्या महान खिलाड़ी हैं. इस पल जो भावानाएं हैं उन्हें बयान नहीं किया जा सकता. भारतीय होने पर बहुत गर्व हो रहा है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें