1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप की लिस्ट में 30 खिलाड़ियों के नाम

१८ दिसम्बर २०१०

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 30 संभावितों का एलान कर दिया है. इस सूची में इरफान पठान और रॉबिन उथप्पा को जगह नहीं मिली है. अब तक फीका प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा का नाम खिलाड़ियों की लिस्ट में है.

https://p.dw.com/p/QfHb
तस्वीर: AP

फरवरी से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. लिस्ट में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन वापसी की उम्मीद लगाए बैठे इरफान पठान और हरफनमौला रॉबिन उथप्पा को जगह नहीं मिली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ एक धमाकेदार पारी खेलने वाले पार्थिव पटेल की लंबे समय बाद वापसी हुई है.

संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.

महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान, ईशांत शर्मा, श्रीसंत, आशीष नेहरा, यूसुफ पठान, रोहित शर्मा, प्रज्ञान ओझा, पीयूष चावला, अमित मिश्रा, सौरभ तिवारी, चेतेश्वर पुजारा, दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल, मुरली विजय, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, अश्विन, रवींद्र जडेजा, ए रहाणे और वृद्धिमान साहा.

इस सूची को देखा जाए तो बल्लेबाजी में आखिरी 11 में जगह बनाने के लिए खासा संघर्ष दिखता है. सचिन, सहवाग, गंभीर, धोनी और कोहली की जगह पक्की लगती है. इसके बाद युवराज, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बीच कुछ संघर्ष दिखता है. यही हाल नंबर सात के लिए भी है. वहां यूसुफ पठान, सौरभ तिवारी और रवींद्र जडेजा हैं. हरभजन सिंह की बढ़िया बल्लेबाजी भी इन पर भारी पड़ रही है.

गेंदबाजी के लिहाज से जहीर, नेहरा और भज्जी की जगह सुरक्षित है. एक अन्य गेंदबाज के रूप में जगह बनाने के लिए ईशांत शर्मा, श्रीसंत, प्रज्ञान ओझा, अमित मिश्रा और आर अश्विन को अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारत को विदेशी धरती पर पांच वनडे खेलने हैं. वनडे सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. लिहाजा सीनियरों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का अच्छा मौका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें