1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप में कब कौन किससे भिड़ेगा

१७ जनवरी २०११

19 फरवरी से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप की शुरुआत ढाका में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत से होगी. फाइनल दो अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. देखिए ग्रुप और टाइम टेबल.

https://p.dw.com/p/zybt

क्रिकेट के महामुकाबले में 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप इस प्रकार हैं.

ग्रुप ए: पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, केन्या, न्यूजीलैंड, कनाडा और जिम्बाब्वे.

ग्रुप बी: भारत, बांग्लादेश, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और हॉलैंड.

पहले दौर में ग्रुप टीमें आपस में भिड़ेंगी. सभी मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है:

19 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश, ढाका

20 फरवरी: केन्या बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई

20 फरवरी: श्रीलंका बनाम कनाडा, हैम्बनटोटा

21 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, अहमदाबाद

22 फरवरी: इंग्लैंड बनाम हॉलैंड, नागपुर

23 फरवरी: केन्या बनाम पाकिस्तान, हैम्बनटोटा

24 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज, दिल्ली

25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर

26 फरवरी: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कोलंबो

27 फरवरी: भारत बनाम इंग्लैंड, कोलकाता

28 फरवरी: कनाडा बनाम जिम्बाब्वे, नागपुर

28 फरवरी: हॉलैंड बनाम वेस्ट इंडीज, दिल्ली

1 मार्च: श्रीलंका बनाम केन्या, कोलंबो

2 मार्च: इंग्लैंड बनाम आयरलैंड, बैंगलोर

3 मार्च: हॉलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मोहाली

3 मार्च: कनाडा बनाम पाकिस्तान, कोलंबो

4 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम जिम्बाब्वे, अहमदाबाद

4 मार्च: बांग्लादेश बनाम वेस्ट इंडीज, मीरपुर

5 मार्च: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो

6 मार्च: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई

7 मार्च: केन्या बनाम कनाडा, दिल्ली

8 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, पैलेकेल्ले

9 मार्च: भारत बनाम हॉलैंड, कोलकाता

10 मार्च: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, पैलेकेल्ले

11 मार्च: वेस्ट इंडीज बनाम आयरलैंड, मोहाली

11 मार्च: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, चटगांव

12 मार्च: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, नागपुर

13 मार्च: कनाडा बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई

13 मार्च: ऑस्ट्रेलिया बनाम केन्या, बैंगलोर

14 मार्च: बांग्लादेश बनाम हॉलैंड, चटगांव

14 मार्च: पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, पैलेकेल्ले

15 मार्च: आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता

16 मार्च: ऑस्ट्रेलिया बनाम कनाडा, बैंगलोर

17 मार्च: इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज,चेन्नई

18 मार्च: आयरलैंड बनाम हॉलैंड, कोलकाता

18 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, मुंबई

19 मार्च: बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, मीरपुर

19 मार्च: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, कोलंबो

20 मार्च: केन्या बनाम जिम्बाब्वे, कोलकाता

20 मार्च: भारत बनाम वेस्ट इंडीज, चेन्नई.

क्वार्टर फाइनल: ग्रुप स्टेज के इन मुकाबलों के बाद सिर्फ चार ही टीमें आगे क्वार्टर फाइनल तक जाएंगी. क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 23 मार्च से खेले जाएंगे.

23 मार्च: ए1 बनाम बी4, मीरपुर

24 मार्च: ए2 बनाम बी3, अहमदाबाद

25 मार्च: ए3 बनाम बी2, मीरपुर

26 मार्च: ए4 बनाम बी1, कोलंबो

सेमीफाइनल 29 और 30 मार्च को खेले जाएंगे. इसके बाद फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को दो-तीन दिन का आराम दिया जाएगा और दो अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व विजेता बनने के लिए महामुकाबले का फाइनल खेला जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें