1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप में बच कर रहें: अमेरिका

२० फ़रवरी २०११

अमेरिका ने गुरुवार को नई चेतावनी जारी करते हुए अपने नागरिकों से चौकस रहने को कहा है. अमेरिका का कहना है कि भारत,श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में कुछ हो सकता है हालांकि किसी आतंकवादी हमले की सूचना नहीं है.

https://p.dw.com/p/10JKI
तस्वीर: AP

ढाका में रंगारंग कार्यक्रम के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. पहला मैच शनिवार को ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "अमेरिकी सरकार के पास क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान किसी हमले की जानकारी नहीं है लेकिन इस तरह के बड़े आयोजन आतंकी हमलों का निशाना बन सकते हैं.

Flash-Galerie Bangladesch Cricket World Cup 2011
तस्वीर: AP

अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वर्ल्ड कप के दौरान भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका जाने वाले लोग विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर इन देशों के बारे में दी गई खास जानकारी को जरूर देखें. विदेश मंत्रालय ने कहा है,"यात्रियों को सुरक्षा, अपराध, घोटाले, ट्रैफिक सुरक्षा और सड़कों की स्थिति के बारे में दी गई जानकारियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. अमेरिका नागिरकों को काफी सतर्क रहना चाहिए और स्थानीय घटनाओं के बारे में जानकारी लेते रहना चाहिए. इसके अलावा उन्हें निजी सुरक्षा बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए."

Flash-Galerie Cricket Bangladesch Eröffnungsfeier
तस्वीर: AP

सरकार ने अमेरिकी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वो समाचार देखते रहें और धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां, मनोरंजन और खेल के मैदान जैसे सार्वजनिक जगहों पर जाते वक्त सुरक्षा का खास ध्यान रखें. इसके साथ ही अमेरिकी विभाग से 31 जनवरी को जारी दुनिया के लिए सावधानी को पढ़ने का अनुरोध किया गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दुनिया भर में अमेरिका नागरिकों और देश के हितों के खिलाफ आतंकी हमले के खतरा का लगातार खतरा बना हुआ है.

मार्च 2009 में श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लेकर जा रही बस पर पाकिस्तानी शहर लाहौर में हमला हुआ. इस हमले में आठ लोग मारे गए जबकि असिस्टें कोच समेत 7 श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हो गए. इन हमलों के कारण पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के मेजबानों की सूची से हटा दिया गया. फरवरी 2010 में हॉन्ग कॉन्ग की एशिया टाइम्स ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट ने खबर दी कि उसे अलकायदा से जुड़े आतंकी इलियास कश्मीरी से इस बात के संकेत मिले हैं कि वो भारत में खेलों के दौरान कई आतंकी हमलों की योजना बना रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए जमाल