1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विंदू दारा सिंह बने बिग बॉस 3

२६ दिसम्बर २००९

लगभग तीन महीने के सस्पेंस और विवादों के बाद विंदू दारा सिंह बिग बॉस 3 के विजेता घोषित किए गए. विंदू छोटे पर्दे के कलाकार और मशहूर पहलवान दारा सिंह के बेटे हैं. पुरस्कार के रूप में उन्हें एक करोड़ रुपये मिले.

https://p.dw.com/p/LEAg
तस्वीर: EROS Verleih

बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने विंदू के चैंपियन बनने पर ख़ुशी जताई. अमिताभ टेलीविज़न पर चल रहे इस लोकप्रिय कार्यक्रम के संचालक रहे. उन्होंने प्रतियोगिता के बाद विंदू को बधाई देते हुए कहा, "मैं उन्हें काफ़ी समय से जानता हूं. लेकिन यहां हमारी निजी पसंद मायने नहीं रखती थी. यह तो देश का आदेश था."

लगभग 45 साल के विंदू सिंह के लिए बिग बॉस दोहरी ख़ुशी लेकर आया. उन्हें चैंपियन बनने के लिए एक करोड़ रुपये तो मिले ही, बिग बॉस 3 के घर का सबसे स्टाइलिश सदस्य का तमग़ा भी मिला. इसके लिए उन्हें शेवरले की शानदार क्रूज़ कार भेंट की गई.

बीते ज़माने की अदाकारा पूनम ढिल्लों शो में तीसरे नंबर पर रहीं, जबकि प्रवेश राणा बिग बॉस 3 के उपविजेता चुने गए. अमिताभ बच्चन ने ख़ुद विजेता का एलान किया. पूनम ढिल्लों के विजेता बनने की बहुत संभावना जताई जा रही थी. उनके न जीत पाने के बाद बिग बॉस में शामिल रह चुके कमाल ख़ान ने कहा, "एक महिला का यह प्रतियोगिता न जीत पाना असंभव लग रहा है. शिल्पा शेट्टी ने दूसरे देश में और दूसरी परिस्थितियों में ऐसी ही प्रतियोगिता जीती थी." साल 2006 में शिल्पा ने लंदन में आयोजित बिग ब्रदर्स जीती थी, जिसकी वजह से वह काफ़ी चर्चा में आ गई थीं.

वाचाल समझे जाने वाले विंदू ने बिग बॉस 3 जीतने के बाद अपने ख़ास अंदाज़ में 'जैकवा और जिलवा' कविता पढ़ी. वह हिन्दी और पंजाबी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. पूनम ढिल्लों और प्रवेश राणा ने बिग बॉस 3 को शानदार अनुभव बताया.

बिग बॉस 3 में जीत हार के अलावा सुपर स्टार अमिताभ बच्चन भी सुर्खियों में रहे, जिन्होंने दर्शकों की मांग पर 'ऑरो डांस' किया. ऑरो उनकी फ़िल्म पा का किरदार है, जो प्रजोरिया रोग से ग्रस्त है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस जोशी