1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विजेता बोले, टीम इंडिया वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार

१० दिसम्बर २०१०

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में उनकी पंसदीदा टीम होगी. सर विवियन रिचर्ड्स भी भारतीय टीम को ही वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बता रहे हैं. वह कहते हैं कि टीम इंडिया बहुत ताकतवर है.

https://p.dw.com/p/QUih
तस्वीर: AP

19 फरवरी से दो अप्रैल तक होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर चर्चाओं को दौर शुरू हो गया है. 1992 में पाकिस्तान को विश्व विजेता बनाने के वाले इमरान खान भी टीमों को लेकर अपने भाव व्यक्त कर चुके हैं. गुरुवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में शिकरत करने आए इमरान ने कहा, ''भारत वर्ल्ड कप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार है. दूसरे स्थान पर श्रीलंका है.''

इमरान ने टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को भी प्रेरणा का स्त्रोत करार दिया. उन्होंने कहा, ''इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले अगर आप कोई मुश्किल दौर करते हैं तो इससे प्रदर्शन में निखार आता है. चोटों के बारे में नहीं सोचना चाहिए. चोट तो कहीं भी लग सकती है.''

Fragezeichen
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 10, 11, 12/12 और कोड 2288 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए [email protected] पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: picture-alliance

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने भारत को अति उत्साह और दबाव बचने की सलाह भी दी. उनके मुताबिक अक्सर टूर्नामेंट की फेवरेट टीम दबाव का शिकार हो जाती है. ज़रूरत दबाव में आने के बजाए ठंडे दिमाग से जीत का रास्ता निकालने की है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ''भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप इसलिए जीता क्योंकि उसने दबाव को वेस्ट इंडीज से ज्यादा बेहतर तरीके से झेला.''

कार्यक्रम में वर्ल्ड कप जीतने वाले तीन अन्य कप्तान भी शामिल थे. कपिल देव, अर्जुन रंणतुंगा और सर विवियन रिचर्ड्स. वेस्ट इंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स ने भी भारतीय टीम की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, ''न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सभी बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, फिर भी टीम जीत रही है. यह दिखाता है कि भारतीय टीम कितनी ताकतवर हो गई है.'' कपिल देव ने भी भारत की वर्ल्ड कप की तैयारियों को अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि विश्व कप में टीम के प्रदर्शन की धुरी सचिन तेंदुलकर होंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी