1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विमान में सांप ले जाने की कोशिश

१७ जुलाई २०११

हवाई अड्डों पर अधिकतर लोगों को ड्रग्स, शराब या सिगरेट की तस्करी करते हुए पकड़ा जाता है. कई बार लोग गैरकानूनी तरीके से पौधों या पक्षियों की तस्करी करने की कोशिश करते हैं. थाईलैंड में एक व्यक्ति को सांपों के साथ पकड़ा गया.

https://p.dw.com/p/11wYG
Green Mamba Snake
तस्वीर: San Diego Shooter/nc/nd

बैंकॉक के स्वर्णभूमि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सूटकेस ने अधिकारियों का ध्यान उस वक्त खींचा जब स्कैनिंग के दौरान उसमें में कुछ हिलता हुआ दिखा. अधिकारियों को शक हुआ कि सूटकेस में कोई जीवित चीज है. जब सूटकेस को खोला गया तो उसमें से 50 सांप निकले. ये सांप 26 मोजों में रखे गए थे.

सूटकेस के मालिक घाहरेमानी अरश से जब पूछताछ की गई तो उसके पास से कोई परमिट भी नहीं मिला. अरश सांपों की तस्करी करने की कोशिश में था. उसने बहुत चालाकी से इस सूटकेस का अपने बाकी के समान के साथ चेक-इन करा दिया और इसके बाद आराम से सुरक्षा जांच कराई. शायद उसे लगा कि सूटकेस अन्य सामान के साथ भेज दिया है और उसकी स्कैनिंग नहीं होगी.

एयरपोर्ट के कस्टम्स चीफ सिथिचाई जुएंगजिरानोन ने बताया कि महान एयर के समान की स्कैनिंग करते समय अधिकारियों को सूटकेस में कुछ असामान्य चीज दिखाई दी, इसलिए सूटकेस को खुलवाया गया. इरान के रहने वाले अरश को गिरफतार कर लिया गया है और सांपों को नेशनल पार्क के फ्लौरा एंड फौना विभाग को दे दिया गया है.

रिपोर्ट: डीपीए/ ईशा भाटिया

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी