विश्वकप में किन देशों के नेता करेंगे शिरकत
फुटबॉल विश्वकप जैसे आयोजन में न सिर्फ फैंस बल्कि राजनेता भी अपनी टीमों को प्रोत्साहन देने के लिए मेजबान देशों में शिरकत करते हैं. लेकिन मामला रूस का हो तो तस्वीर इतनी रुहानी नहीं दिखती.
जर्मनी
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल के दफ्तर ने अब तक फीफा से जुड़े कार्यक्रम पर कोई मुहर नहीं लगाई है. हालांकि जर्मन राष्ट्रपति फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर ने कहा है वह इसमें शामिल नहीं होंगे. लेकिन आधिकारिक रूप से कार्यक्रम का किसी ने बॉयकॉट नहीं किया है.
यूक्रेन
हाई-प्रोफाइल देशों की सूची से दूर रहने वाला यूक्रेन भी अपने पड़ोसी देश से दूरी बना रहा है. रूस के साथ मतभेदो के चलते यूक्रेन के राजनेताओं ने फैंस को भी फुटबॉल विश्वकप से दूर रहने के लिए कहा है.
ब्रिटेन
विश्वकप में ब्रिटेन सरकार का कोई सदस्य शामिल नहीं हो रहा है. साथ ही न ही शाही परिवार के किसी सदस्य ने अब तक इस कार्यक्रम पर मुहर लगाई है. रूस के जासूस सेर्गेई स्क्रिपाल पर नर्व एजेंट के हमले से जुड़े मामले के बाद दोनो देशों रिश्तों में काफी तनाव आ गया है.
आइसलैंड
आइसलैंड के लिए पहला विश्वकप है. लेकिन ब्रिटेन और रूस के तनाव के चलते आइसलैंड ने साफ कर दिया है कि उसके नेता टूर्नामेंट में शामिल नहीं होंगे.
फ्रांस
अपनी हालिया यात्रा में फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल माक्रों ने रूस में कहा था कि वह फीफा विश्वकप में शिरकत करेंगे. लेकिन तभी जब फ्रांस सेमीफाइनल में पहुंचेगा.
सऊदी अरब
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रूस में होने उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. सऊदी अरब अकसर कॉम्पिटिशन में क्वालिफाई नहीं कर पाता है लेकिन इस बार उद्घाटन मैच में सऊदी अरब-रूस के बीच खेला जाना है.
दक्षिण कोरिया
अमेरिकी का नजदीकी माना जाने वाले दक्षिण कोरिया ने रूस के न्योते को स्वीकार किया है.
अर्जेंटीना
देश के राष्ट्रपति मौरीसियो माकरी ने विश्वकप में शामिल होने का न्योता स्वीकार किया था. लेकिन इसे हाल में कैंसिल कर दिया है.
ब्राजील
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन साल 2014 में कई बार ब्राजील दौरे पर आए हैं. ब्राजील ने बेहद खुशी के साथ रूस का निमंत्रण स्वीकार किया है.
स्पेन
स्पेन के नए प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने हाल में ही फुटबॉल टीम से मुलाकात की है. लेकिन यह अब तक साफ नहीं है कि स्पेन से कौन रूस जाएगा.
स्वीडन
स्वीडन, डेनमार्क और पोलैंड की सरकारों की ओर से बॉयकॉट की खबरें आ रही हैं. लेकिन अब तक किसी भी देश ने अपने कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है. (मार्क हैलम/एए)