विश्वविजेता टीम इंडिया का इनाम दोगुना
२७ अप्रैल २०११बुधवार को बीसीसीआई ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को अब एक करोड़ की बजाय दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे. मुंबई में बीसीसीआई की कार्यकारी समिति की बैठक में फैसला किया गया कि खिलाड़ियों को दी जाने वाली इनाम की रकम बढ़ा कर दोगुनी कर दी जाएगी हालांकि अभी भी खिला़ड़ियों की तरफ से मांगी गई पांच करोड़ की रकम से यह काफी कम है.
मुंबई में बीसीसीआई की बैठक के बाद सचिव एन श्रीनिवासन ने पत्रकारों से कहा, "भारत की विश्व कप जीतने वाली टीम के लिए नगद इनाम की रकम हरेक खिलाड़ी के लिए एक करोड़ से बढ़ा कर दो करोड़ कर दी गई है."
बीसीसीआई का ये फैसला ऐसी अटकलों के बाद आया है जिनमें खिलाड़ियो के इनाम से नाखुश होने की बात कही जा रही थी. ऐसा भी सुनने में आया कि खिलाड़ियों ने अनौपचारिक रूप से इनाम की रकम एक करोड़ से बढ़ा कर 5 करोड़ करने की मांग की इसके पीछे उनकी दलील थी कि आखिरकार पूरे 28 साल के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता है.
हालांकि बीसीसीआई ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है, श्रीनिवासन ने इन्हें गलत कहा. भारत ने 2 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हरा कर क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. जीत के तुरंत बाद बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ियों को एक एक करोड़ रुपये के नगद इनाम का एलान किया. उन्होंने ये भी कहा सपोर्ट स्टाफ के सभी सदस्यों को 50 लाख रुपये का इनाम मिलेगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन
संपादनः आभा एम