1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: चूहे ने निकाली बिल्लियों की शामत

२० जून २०१६

चार बिल्लियों के सामने एक चूहा. आप सोच रहे होंगे कि अब तो चूहे की खैर नहीं. लेकिन आप भी गलत सोच रहे हैं. असल में चूहे ने बिल्लियों की हालत खस्ता कर दी.

https://p.dw.com/p/1J9mn
तस्वीर: Fotolia/Sergii Figurnyi

आम तौर पर बिल्ली का सामना होते ही चूहे के प्राण सूख से जाते हैं. रफ्तार और चपलता में वह फुर्तीली बिल्ली की बराबरी नहीं कर सकता. यही वजह है कि बिल्ली करीब हो तो चूहा दुबक जाता है. अगर उसने बिल्कुल भी हलचल नहीं की तो बचने का मौका मिल जाता है, लेकिन अगर जरा भी हरकत हुई तो शिकार में माहिर बिल्ली काम तमाम कर देती है.

लेकिन रूसी चूहा इस धारणा को उल्टा पुल्टा कर देता है. तेज दांतों के लिए मशहूर वयस्क रूसी चूहा बेहद गुस्सैल भी माना जाता है. छोटे आकार के बावजूद यह चूहा हमलावर पर झपट पड़ता है. यकीन न आए तो यह वीडियो देखें.

इस चूहे का असली नाम जायंट मोल रैट या रशियन मोल रैट है. कजाखस्तान और दक्षिणी रूस में पाया जाने वाला यह चूहा जमीन के भीतर बिल में रहता है. जड़ और तने खाने वाला यह चूहा अपने कैंची जैसे तेज दांतों के लिए मशहूर है. दिलचस्प बात यह भी है कि इस चूहे के दांत पूरी जिंदगी बढ़ते रहते हैं. ऊपर और नीचे के दांतों को आपस में घिसकर यह उनका आकार नियंत्रण में रखता है और उन्हें धारदार भी बनाए रखता है.