वीडियो: रूस में सुपरहिट है बॉलीवुड का ये गाना
२३ दिसम्बर २०१७विज्ञापन
1982 में भारत में 'डिस्को डांसर' फिल्म रिलीज हुई. इस फिल्म के जरिये मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मी दुनिया में ब्रेक डांस का तहलका मचा दिया. इससे पहले बॉलीवुड के हीरो, हीरोइन को रिझाते हुए पेड़ के चारों ओर या पार्क में हल्के हल्के नाचते थे या फिर होली या किसी त्योहार के सीन के उल्लास में डांस होता था.
लेकिन 'आई एम ए डिस्को डांसर' या 'जिमी, जिमी, जिमी' गाने ने इस तस्वीर को बदल दिया. उन दिनों सोवियत संघ में भी भारतीय फिल्में खूब पसंद की जाती थी. डिस्को डांसर फिल्म भी सोवियत संघ पहुंची. बस इसके बाद तो कमाल ही हो गया. जिमी, जिमी, जिमी गाने ने पूरे सोवियत संघ को नचा दिया.
35 साल बाद आज भी रूस में जब भी यह गाना बजता है, लोग सुनहरी यादों में खो जाते हैं और झूम उठते हैं. रूस के टीवी शो और स्टेज शोज में जिमी, जिमी आज भी सुपरहिट गाना बना हुआ है.