1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीनस बीमार और सोमदेव हारे

१ सितम्बर २०११

अमेरिका की वीनस विलियम्स बीमारी के कारण यूएस ओपन से बाहर हो गई हैं. जर्मनी की सबीने लिसिकी को वॉकओवर मिल गया है जबकि भारत के सोमदेव देववर्मन अपना मैच हार कर एकल टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

https://p.dw.com/p/12RT4
तस्वीर: AP

लोगों को एक तूफानी मैच का इंतजार था. विंबलडन में सेमी फाइनल तक पहुंचने वालीं और नई स्टेफी ग्राफ बताई जाने वाली जर्मनी की सबीने लिसिकी का मुकाबला अमेरिका की नंबर एक रह चुकी वीनस विलियम्स से था. लेकिन वीनस ने मैच नहीं खेला और सबीने बिना संघर्ष के तीसरे चक्र में पहुंच गईं.

इस वॉक ओवर के बाद लिसिकी साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम में पहली बार तीसरे राउंड तक पहुंची हैं. वहां उनका मुकाबला अमेरिका की इरीना फाल्कोनी से होगा. फाल्कोनी ने डोमिनिका चिबुलकोवा को हराया. बर्लिन की लिसिकी ने वॉक ओवर मिलने के बाद कहा कि उनकी पहली प्रतिक्रिया अफसोस की थी. वह आर्थर ऐश स्टेडियम में एक बड़ा मैच खेलने की उम्मीद कर रही थीं.

Somdev Devvarman Davis Cup
तस्वीर: AP

तीसरे चक्र में पहुंचने वालीं जर्मनी की एक और खिलाड़ी यूलिया गौएर्गेस का मुकाबला चीन की 25 वर्षीया शुआई पेंग से होगा. यह दोनों का पहला मुकाबला है. अगले मैच से पहले यूलिया ने कहा, "मैं किसी ग्रैंड स्लैम में पहली बार चौथे राउंड में खेलने की  कोशिश  करूंगी. इस सीजन में मैं तीन बार तीसरे राउंड में पहुंची हूं, यह बहुत ही पुख्ता रहा है."

दूसरे राउंड का मैच छोड़ने के बाद वीनस विलियम्स ने बताया कि वह स्योहरेन सिंड्रोम से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा, "मैं आभारी हूं कि बीमारी का पता चल गया है. मैं इस बात के लिए काम करूंगी कि मैं जल्दी से ठीक हो जाऊं और जल्द कोर्ट पर वापस हो सकूं."

स्योगरेन सिंड्रोम इम्यूनिटी से संबधित बीमारी है जिसमें कोशिकाएं लार और आंसू वाली ग्रंथियों पर हमला करती हैं. वीनस विलियम्स ने पिछले दिनों कमजोरी और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत की थी. चोट की वजह से वह इस साल सिर्फ 11 मैच खेल पाई हैं और नई वरीयता सूची में उनके पहले सौ की सूची से बाहर निकलने का खतरा है. विलियम्स फ्लशिंग मीडोज पर 2000 और 2001 में टाइटल जीत चुकी हैं.

Maria Sharapova
तस्वीर: AP

रूस की मारिया शारापोवा भी तीसरे राउंड में पहुंच गई हैं. उन्होंने बेलारूस की अनास्तासिया यकीमोवा को 70 मिनट के खेल में 6-1, 6-1 से मात दे दी. शारापोवा 2006 में यूएस ओपन की चैंपियन रह चुकी हैं जबकि यकीमोवा ने अब तक यहां कोई भी मैच नहीं जीता है. अब अगले राउंड में शारापोवा का मुकाबला इटली की फ्लाविया पेनेटा से होगा.

बुधवार को हुए मैचों में ब्रिटेन के एंडी मरे ने भारत के सोमदेव देववर्मन को 7-6(5), 6-2 और 6-3 से हरा दिया. स्पेन के निकोला अलमाग्रो फ्रांस के जूलियेन बेनेताउ से 6-2, 6-4 और 6-3 से हार गए जबकि फ्रांस के जिल सिमोन ने ब्राजील के रिकार्डो मेलो को 3-6,6-3, 6-4, 3-6 और 6-4 से हराया. महिलाओं के वर्ग में दूसरे राउंड में जर्मनी की अंगेलिक कैर्बर ने पोलैंड की अग्निएष्का राडवांस्का को 6-3, 4-6 और 6-3 से हरा दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें