1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेलेंसिया में फेटल ने धुरंधरों का धुआं उड़ाया

२७ जून २०११

जर्मन ड्राइवर सेबास्टियान फेटल ने यूरोपियन ग्रां प्री जीती. जीत के साथ ही फेटल चैंपियनशिप जीतने के मामले में अन्य ड्राइवरों से काफी आगे निकल चुके हैं. लुइस हैमिल्टन ने कहा, मेरे लिए चैंपियनशिप की उम्मीद खत्म हो चुकी है.

https://p.dw.com/p/11juy
तस्वीर: dapd

तीन जुलाई को अपना 24वां जन्मदिन मनाने से ठीक पहले वेलेंसिया में सेबास्टियन फेटल ने जबदस्त जीत हासिल की. जीत के साथ ही रेल बुल टीम का युवा जर्मन ड्राइवर बाकी खिलाड़ियों से कहीं आगे निकल चुका है. चैंपिनयशिप की दौड़ में फेटल के फिलहाल 186 अंक हैं. दूसरे स्थान पर मैक्लारेन के जेंसन बटन है लेकिन उनके सिर्फ 109 अंक हैं. इतने ही अंक रेड बुल के दूसरे ड्राइवर और फेटल के साथी मार्क वेबर के भी हैं. फॉर्मूला वन के सत्र में अब तक आठ रेसें हो चुकी हैं, जिनमें छह बार विजय पताका फेटल ने फहराई है.

अब सत्र की 11 रेसें बचीं हैं. जुलाई में ब्रिटिश और जर्मन ग्रां प्री होनी है. समीकरण कुछ ऐसे हैं कि अगर फेटल अगली तीन रेसों में हिस्सा न भी लें तो उनकी बढ़त बरकरार रहेगी. खुद मजाक करते हुए फेटल कहते हैं, "मैं गणित में अच्छा नहीं हूं. लेकिन मुझे गणित पसंद है, यह जानकार अच्छा लगता है कि हम बढ़त बनाए हुए हैं. कितने अंकों से, इसकी फिक्र मैं नहीं करता."

Formel 1 Sebastian Vettel Großer Preis von Europa Valencia
सबसे आगे फेटलतस्वीर: dapd

हालांकि फेटल आराम और बाकी खिलाड़ियों को कोई रियायत देने के मूड में नहीं हैं. 2010 का उदाहरण देते हुए वह कहते हैं, "आप बीते साल का उदाहरण ले सकते हैं. हमने एक बिंदु तक काफी रेसें जीत ली थीं लेकिन फिर अचानक परिस्थितियां गड़बड़ा गई, हमने कई अंक गंवा दिए." बीते साल फेटल ने आखिरी रेसों में जबरदस्त प्रदर्शन कर बढ़त बनाने वाले खिलाड़ियों को ओवरटेक करते हुए फॉर्मूला वन चैंपियनशिप जीती. फेटल सबसे कम उम्र में फॉर्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ी हैं.

वेलेंसिया के ट्रैक पर पोल पोजिशन से रेस शुरू करने वाले फेटल दो बार फॉर्मूला वन जीतने वाले फर्नांडो ओंल्जो से कहीं आगे रहे. फेटल ने ओंल्जो से करीब 11 सेकेंड पहले रेस खत्म की. वेबर तीसरे और 2008 के चैंपियन हैमिल्टन चौथे स्थान पर रहे. 2011 में अब तक सिर्फ एक रेस जीत पाने वाले ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन ने तो अब चैंपिशनशिप जीतने की उम्मीदें ही छोड़ दी हैं. वेलेंसिया में हैमिल्टन ने कहा, "चैंपियनशिप के लिहाज से मुकाबला खत्म हो चुका है."

इस सत्र बाकी 11 रेसों को जीतने वाला अब ज्यादा से ज्यादा 275 अंक ही बटोर सकता है. फॉर्मूला वन में एक रेस जीतने पर 25 अंक मिलते हैं, दूसरे स्थान पर रहने पर 18 और तीसरे नंबर पर आने वाले को 15 अंक मिलते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें