वैन गॉग की पेंटिंग अब भी नहीं मिली
२२ अगस्त २०१०मिस्र के संस्कृति मंत्री फारुक हुस्नी ने बताया, "दो इतालवी नागरिक, एक पुरुष और एक महिला को पेंटिंग लेकर देश से बाहर जाते हुए गिरफ्तार किया गया." काहिरा के एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी कि दो इतालवी नागरिकों को वैन गॉग की पेंटिंग के साथ पकड़ा गया. लेकिन बाद में पता चला कि सूचना सही नहीं है. मिस्र के संग्रहालय से चुराई गई पेंटिंग अभी भी नहीं मिली है.
पेंटिंग की कीमत करीब तीन करोड़ नब्बे लाख यूरो आंकी गई है. ये पेंटिंग काहिरा के महमूद खलील म्यूजियम से चोरी हुई थी. चोरों ने इसे फ्रेम में से काट लिया था. नील नदी के किनारे बने इस संग्रहालय में मोने सहित कई बड़े चित्रकारों की पेंटिंग लगी हुई हैं. शनिवार को यहां सिर्फ दस ही लोग आए थे.
ये दूसरी बार है कि इसी संग्रहालय से दूसरी बार कोई पेंटिंग चोरी की गई हो. मिस्र के शासक मोहम्मद इब्राहिम पाशा को दिखाती नौ पेंटिंग्स 2009 में उनके महल के संग्रहालय से चोरी हुई थीं जो दस दिन बाद म्यूजियम के पास पड़ी हुई मिली थीं.
रिपोर्टः एएफपी/आभा एम
संपादनः एस गौड़