वॉशिंगटन में दूतावास खोलेंगे लीबियाई विद्रोही
२४ मई २०११एक अमेरिकी उच्चाधिकारी जेफ्री फेल्टमन ने कहा, "मैंने परिषद को वॉशिंगटन में प्रतिनिधि कार्यालय खोलने का औपचारिक निमंत्रण दिया. यह एक मील का पत्थर है और हमें खुशी है कि उन्होंने इसे मान लिया है." लीबियाई विद्रोहियों की राष्ट्रीय परिषद को फ्रांस और इटली जैसे यूरोपीय देश आधिकारिक रूप से मान्यता दे चुके हैं.
पूर्वी मामलों के सहायक विदेश मंत्री फेल्टमन विद्रोहियों के नेतृत्व से बात करने के लिए उनके गढ़ बेनगाजी शहर के तीन दिन के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन में अब लीबिया का प्रतिनिधित्व विद्रोहियों की परिषद ही कर रही है. उन्होंने बताया, "हमारा बेनगाजी के लिए विशेष प्रतिनिधि है. राष्ट्रपति (ओबामा) ने उनसे अपना प्रतिनिधत्व कार्यालय खोलने को कहा है. अब हमारा त्रिपोली में कोई कार्यालय नहीं है. हमने गद्दाफी के लोगों से वॉशिंगटन में उनका दूतावास बंद करने को कह दिया है. हमारे अधिकारी परिषद के लोगों को देखते हैं और परिषद के लोग हमें देखते हैं."
अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि लीबिया में जारी संकट पर सिर्फ विद्रोहियों से ही बात हो सकती है. फेल्टमन ने घोषणा की कि अमेरिकी सरकार लीबिया के विपक्ष को 2.5 करोड़ की असैन्य मदद देगी. ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, कतर और गामबिया की सरकारें पहले ही विद्रोहियों की परिषद को मान्यता दे चुकी हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एमजी