1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शरणार्थियों की मदद की अपील

२६ दिसम्बर २०१३

जर्मन राजनीतिज्ञों और पादरियों ने क्रिसमस के मौके पर जर्मनी और यूरोप आने वाले शरणार्थियों के साथ एकजुटता की अपील की है. राष्ट्रपति योआखिम गाउक ने अपने क्रिसमस संदेश में जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया है.

https://p.dw.com/p/1AhAL
तस्वीर: Getty Images/AFP/ohn MacDougall

जर्मन राष्ट्रपति का क्रिसमस संदेश

राष्ट्रपति ने कहा कि हमें अपना दिल इसलिए छोटा नहीं करना चाहिए कि हम अपने यहां आने वाले हर किसी की मदद नहीं कर सकते. इस साल मध्य सागर में शरणार्थियों के साथ हुई दुर्घटनाओं ने लोगों में शोक का संचार किया है. खासकर अफ्रीका के शरणार्थी हर साल हजारों की तादाद में समुद्र के रास्ते यूरोपीय संघ में घुसने की कोशिश करते हैं. और इस कोशिश में हर साल सैकड़ों लोगों की जानें जाती है. अक्टूबर में लांपेडूजा में 360 शरणार्थियों की मौत के बाद से यूरोपीय संघ की शरणार्थी नीति आलोचना के घेरे में है.

राष्ट्रपति गाउक ने शरणार्थियों के लिए समझ की वकालत करते हुए कहा, "हमारे यहां आने वाले शरणार्थी इस उम्मीद से नहीं आते कि उन्हें बना बनाया बिस्तर मिलेगा." उन्होंने कहा कि घायलों की तस्वीरों के मद्देनजर हमें पूछना पड़ेगा कि क्या हम समुचित प्रयास कर रहे हैं. राष्ट्रपति ने कहा, "लोगों के घर छोड़ने के बहुत से कारण हैं. युद्ध, भूखमरी, दमन और कठिनाई." उन्होंने कहा कि यहां लोग आजादी, न्याय और सुरक्षा पाने भी आते हैं, जो उन्हें अपने देश में मयस्सर नहीं है.

राष्ट्रपति गाउक की जीवन संगिनी और बाल सहायता संगठन यूनीसेफ की मानद अध्यक्ष डानिएला शाट ने सीरिया के गृहयुद्ध में लोगों को हो रही तकलीफों की ओर ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि इसका असर 55 लाख लोगों पर पड़ा है, 30 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक खोई पीढ़ी के बढ़ने का खतरा है. शाट ने सीरिया में लोगों की मदद के लिए चंदा देने का आह्वान किया. इस साल जर्मनी ने सीरिया के करीब 10,000 लोगों को शरण दी है.

जर्मनी के इवांजेलिक चर्च ने यूरोपीय संघ की शरणार्थी नीति की आलोचना की है. गिरजे की परिषद के प्रमुख निकोलाउस श्नाइडर ने सरकार पर यूरोप की किलाबंदी करने और लोगों को रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बहुत से मामलों में मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है. उन्होंने कहा कि जर्मनी ज्यादा लोगों को शरण दे सकता है और उनके लिए काम की परिस्थितियों में सुधार कर सकता है. श्नाइडर ने कहा, "शरणार्थियों की मदद करना हमारा मानवीय कर्तव्य है."

एमजे/आईबी (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी