1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शराब पीकर गाड़ी चलाई - बिशप का इस्तीफ़ा

२४ फ़रवरी २०१०

शराब पीकर गाड़ी चलाना जर्मनी के प्रोटेस्टेंट गिरजे की प्रमुख मारगोट केसमन को भारी पड़ा. मामले पर उठे विवाद के बाद उन्होंने बुधवार को चर्च नेतृत्व के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया.

https://p.dw.com/p/MAIh
मारगोट केसमनतस्वीर: AP

शनिवार की रात जर्मनी के प्रोटेस्टेंट चर्च के लिए और उसकी नेता मारगोट केसमन के लिए काली रात थी. उस रात इवांजेलिक गिरजा परिषद की अध्यक्ष केसमन ने शराब पी, ज़्यादा पी, पीकर गाड़ी चलाई, रेड लाइट जंप किया और पकड़ी गईं. थाने में हुई परीक्षा में उनके ख़ून में प्रति लीटर 1.5 मिलीलीटर अलकोहल पाया गया.

मामले के सामने के तीन दिन बाद केसमन ने नेतृत्व के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया. न सिर्फ़ इवांजेलिक गिरजा परिषद के अध्यक्ष पद से बल्कि हनोवर के प्रादेशिक इवांजेलिक लुथरन चर्च के बिशप पद से भी. इस पद पर वह 1999 से थीं जबकि गिरजा परिषद के अध्यक्ष का पद उन्होंने 2009 में संभाला था.

इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए केसमन ने कहा, "अपनी गंभीर ग़ल्ती के बाद वे इस बात को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती कि प्रादेशिक बिशप और गिरजा परिषद के अध्यक्ष का पद और मेरी सत्ता को नुकसान पहुंचा है."

अपने कार्यकाल में बेबाक तरीक़े से राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाती रही केसमन ने स्वीकार किया कि "नैतिक और राजनीतिक चुनौतियों का नाम लेने और और उसकी विवेचना की वह आज़ादी नहीं रहेगी जैसी पहले थी."

मंगलवार को गिरजा परिषद ने एक टेलिफ़ोन कांफ़्रेस के बाद केसमन में भरोसा व्यक्त किया था. लेकिन केसमन ने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए कहा कि उनके लिए मुद्दा खुद के सम्मान का भी है. केसमन के इस्तीफ़े के फ़ैसले पर गिरजा परिषद के उपाध्यक्ष निकोलाउस श्नाइडर और बुंडेसटाग की उपाध्यक्ष कातरीन गौएरिंग-एकार्ट ने अफ़सोस व्यक्त किया है और कहा, "उनका इस्तीफ़ा जर्मन प्रोटेस्टेंट समुदाय के लिए बड़ी क्षति है."

कैथोलिक गिरजे के जर्मन बिशप कांफ़्रेंस के अध्यक्ष आर्क बिशप रोबर्ट त्सौलिच ने भी मारगोट केसमन के इस्तीफ़े पर अफ़सोस जताते हुए कहा है कि, "मैं श्रीमती केसमन को लम्बे समय से एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जानता हूं जो ज़िम्मेदारी लेने के लिए तैयार हो, इसलिए उनके फ़ैसले का आदर करता हूं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: अनवर जे अशरफ़