1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शहजादी चेल्सी की शादी और सबकुछ जानने की बेताबी

१ अगस्त २०१०

किसी को शादी में आए मेहमानों को देखना है तो किसी को दुल्हन की लिबास. कोई दूल्हे की तस्वीर लेने के लिए बेताब है तो किसी को पकवानों की खुशबू बेचैन कर रही है आज चेल्सी की शादी है और पुलिस पत्रकारों पर पहरा लगाए बैठे है.

https://p.dw.com/p/OZ8t
पिता बिल और मां हिलेरी क्लिंटन के साथ चेल्सीतस्वीर: AP

बहुत गोपनीयता बरतने पर भी दुनिया को पता चल ही गया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मौजूदा विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की बेटी चेल्सी की शादी हो रही है. बिल और हिलेरी तो शादी के एक दिन ही पहले यहां आए लेकिन दुनिया भर के पत्रकार और पपराजी फोटोग्राफरों की कई दिन पहले से ही आमदरफ्त शुरू हो गई. पर अमेरिकी पुलिस से पार पाना भी तो इतना आसान नहीं. पुलिस ने ना सिर्फ ज़मीन पर बल्कि हवाई नाकेबंदी भी कर रखी है. पूरे इलाके को नो फ्लाई ज़ोन में तब्दील किया जा चुका है. होटलों और गेस्टहाउस के एक-एक मेहमान पर पुलिस की नज़र है. यहां तक कि होटल के स्टाफ गलती से भी क्लिंटन शब्द ज़ुबान पर नहीं ला रहे.

मेहमानों को भी शादी कहां होगी इसके बारे बिल्कुल आखिरी लम्हों में ही ठीक-ठीक पता चला. मेहमान होटलों में पहुंच कर इंतजार करते रहे और आखिरी वक्त पर उन्हें विवाह की जगह पर सुरक्षा घेरे के बीच पहुंचाया गया. मेहमानों को भी पहले ही निर्देश दे दिए गए थे कि इस बात का जिक्र किसी से न करें कि शादी कहां होनी है. अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि शादी को निजी और सुरक्षित रखने के लिए कितने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि समारोह मीडिया की नज़र ना पड़े इसीलिए राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी न्यौता नहीं दिया गया.

Chelsea Clinton macht Wahlkampf für ihre Mutter
तस्वीर: picture-alliance/dpa

क्लिंटन परिवार इस शादी को जितना ज्यादा निजी बनाने की कोशिश में है, मीडिया इसे कवर करने के लिए उतना ही मचल रहा है. जापान और इस्राएल से भी मीडिया टीमें शादी को कवर करने की कोशिश में न्यूयॉर्क से 160 किलोमीटर दूर राइनबैक के एस्टर कोर्ट तक पहुंच गई हैं. भले ही उन्हें एस्टरकोर्ट से काफी दूर ही रोक दिया गया है. यहां से उनके कैमरे बस मेहमानों के लिए बने एयरकंडीशंड टेंट की ही तस्वीरे ले पा रहे हैं जबकि उत्सुकता सबकुछ जानने की है.

गलियों भी में भारी संख्या में लोग भी क्लिंटन के बेटी दामाद को शुभकामनाएं देने के लिए जमा हो गए हैं. इन्हीं में से एक एनी मैककॉनेल कहती हैं, ''चेल्सी की शादी का टीवी पर सीधा प्रसारण होना चाहिए ठीक उसी तरह जैसे प्रिंसेस डायना का हुआ था.'' बहरहाल एनी को भी पता है कि उनकी ये ख्वाहिश पूरी नहीं होनी है इसलिए उन्होंने एक सुरक्षित कोना ढूंढ लिया है जहां से वो दुल्हा दुल्हन और परिवार के दूसरे सदस्यों को शायद देख पाएं.

30 साल की चेल्सी लंबे समय से अपने दोस्त रहे इन्वेस्टमेंट बैंकर मार्क मेज़्विंस्की से शादी कर रही हैं. आधिकारिक रूप से शादी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है जिसके कारण अफवाहों का बाज़ार भी काफी गर्म है. बहरहाल उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्दी ही चेल्सी की शादी की तस्वीरें जल्दी ही लोगों के सामने होंगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ओ सिंह