1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोएब को बहुत दूरी तय करनी हैः वकार यूनुस

१६ जून २०१०

पाकिस्तान टीम के कोच वकार यूनुस का कहना है कि धुरंधर बॉलर शोएब अख्तर अब भी अपने अतीत के साए-से दिखाई दे रहे हैं. उन्हें बहुत आगे आने की ज़रूरत है.

https://p.dw.com/p/Nryg
तस्वीर: AP

वकार यूनुस का कहना है कि शोएब को अपने करियर में बहुत लंबा अंतराल तय करना है ताकि वे कैरियर को आगे बढ़ा सकें. एक साल के गैप के बाद एशिया कप में खेल रहे शोएब अख्तर ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट झटके. तब भी वकार यूनुस का मानना है कि शोएब अपने ही साए से अभी बाहर नहीं निकल पाये हैं.

शोएब 34 साल के हैं. एक तेज़ गेंदबाज़ के करियर के लिए उनकी उम्र काफी हो चुकी है. अगर वे अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो उन्हें जल्द ही कोई रास्ता निकालना होगा.

रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से जाने जाने वाले शोएब 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली गेंदे फेंकते रहे हैं. लेकिन मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए उनकी गेंदों की स्पीड कम रही. फिर भी उन्होंने एक मेडन ओवर डाला, तीन विकेट झटके और श्रीलंका की नाक में दम कर दिया.

वकार का कहना है कि शोएब का मैच में अच्छा प्रदर्शन सिर्फ एक शुरुआत है. उन्हें आगे भी खुद को साबित करते रहना होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः राम यादव