1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका का पाकिस्तान दौरे से इनकार

२४ मई २०११

पाकिस्तान में हर रोज बिगड़ती सुरक्षा की स्थिति पर चिंता जताते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड वहां टीम भेजने से इनकार कर दिया है. श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि सबसे पहले टीम की सुरक्षा आती है, खेल वेल तो इसके बाद ही होगा.

https://p.dw.com/p/11MO7
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

खस्ताहाल हो चुके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने क्रिकेट श्रीलंका से टीम को पाकिस्तान भेजने का आग्रह किया था. पीसीबी पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच क्रिकेट सीरीज शुरू कराने की तैयारियां भी करने लगा था. लेकिन रविवार रात कराची में नौसेना के एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले ने सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया.

Cricket Spieler aus Sri Lanka werden nach Anschlag in Lahore Pakistan mit Helicopter evakuiert
2009 में हुआ हमलातस्वीर: AP

हमले के अगले ही दिन सोमवार को श्रीलंका क्रिकेट ने साफ किया कि फिलहाल उनकी टीम पाकिस्तान का दौरा बिलकुल नहीं करेगी. श्रीलंकाई बोर्ड के मुताबिक जब तक वे पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति को लेकर पूरी तरह संतुष्ट नहीं होंगे तब तक टीम नहीं भेजी जाएगी.

श्रीलंका क्रिकेट के सचिव निशांथा रणतुंगा ने कहा, "तीन चार महीने पहले हमें पाकिस्तान से न्योता मिला. पीसीबी ने आग्रह किया कि वे हमारी टीम की मेजबानी कर सकते हैं. हमने साफ कह दिया है कि हमें टीम को फिर वहां भेजने से पहले सुरक्षा को लेकर हरी झंडी चाहिए."

पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमला हुआ. टेस्ट मैच खेलने जा रही श्रीलंकाई टीम की बस को लाहौर में आतंकवादियों ने घेर लिया. बस पर कई राउंड फायरिंग की गई. हमले में श्रीलंकाई टीम के कुछ सदस्य घायल भी हुए. बस ड्राइवर की सूझ बूझ के चलते खिलाड़ी किसी तरह गद्दाफी स्टेडियम पहुंचे. वहां से उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए सुरक्षित जगह पर ले जाया गया.

इस हमले के बाद ही पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई भी मैच नहीं खेला गया. वर्ल्ड कप की मेजबानी भी पाकिस्तान से छिन गई जिसके चलते पीसीबी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी