श्रीलंका की जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत
१० मार्च २०११श्रीलंका ने तरंगा और दिलशान के शतकों की बदौलत जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसकी पूरी टीम 39 ओवरों में 188 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह जिम्बाब्वे को 139 रन से करारी हार का सामना करना पडा. ब्रेंडन मेक्कुलम ने सर्वाधिक 80 रन बनाए.
श्रीलंका के लिए तिलकरत्ने दिलशान ने चार रन देकर चार विकेट लिए. मुरलीधरन ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए.
इससे पहले श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और उपुल तरंगा ने पहले विकेट की साझेदारी का नया वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बनाया. दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाते हुए 282 रन जोड़े.
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन दिलशान और तरंगा ने जिम्बाब्वे के इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया.
दोनों बल्लेबाजों ने न केवल शतक बनाए बल्कि पहले विकेट के लिए 282 रन जोड़कर वर्ल्ड कप में पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड भी बनाया. हालांकि दोनों बल्लेबाज केवल चार रन के फर्क से पहले विकेट के लिए साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. 2006 में लीड्स में श्रीलंका के तरंगा और जयसूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 286 रन जोड़े थे.
तरंगा ने 133 और दिलशान ने 144 रन बनाए. श्रीलंका ने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए. जिम्बाब्वे के लिए क्रिस म्पोफू ने 62 रन देकर चार विकेट लिए.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान
संपादनः महेश झा