1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में युवराज लौटे

२६ जून २०१०

श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरिज के लिए भारतीय टीम में युवराज सिंह की वापसी हुई है. पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भी टीम में लौटे. श्रीलंका के साथ भारत तीन टेस्ट मैच खेलेगा और इसके लिए 16 सदस्यों की टीम की घोषणा की गई.

https://p.dw.com/p/O3rt
तस्वीर: AP

युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरिज में नहीं खेल पाए थे क्योंकि उन्होंने चोट लग गई थी. इस साल के शुरु में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैचों के दौरान दोनों चोटिल हुए. मीरपुर टेस्ट में राहुल द्रविड़ शहादत हुसैन की गेंद लगी थी जिसके बाद उन्हें हफ्ते तक आराम की सलाह दी गई थी. द्रविड़ की वापसी से बद्रीनाथ फिलहाल बाहर हो गए हैं.

Rahul Dravid
तस्वीर: UNI

वैसे अपनी चोट से युवराज सिंह फिट हो गए लेकिन बाद में ट्वेंटी20 और वनडे मैचों के दौरान उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. युवराज की फिटनेस पर लगातार सवाल उठ रहे थे और उन्हें नेट से ज्यादा पार्टियों में देखा गया. आलोचना का शिकार हुए युवराज सिंह को एशिया कप के लिए वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन टेस्ट टीम में वह शामिल हुए हैं.

वीरेंद्र सहवाग फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने मुरली विजय को रिजर्व ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया है. वैसे श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरिज के लिए टीम में अधिकतर खिलाड़ी वही हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरिज खेले. तेज गेंदबाजों में जहीर खान, श्रीसंत और इशांत शर्मा की तिकड़ी है तो स्पिन विभाग की जिम्मेदारी हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा के कंधों पर रहेगी.

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दिनेश कार्तिक के बजाए ऋद्धिमान साहा को चुना गया है जबकि कार्तिक का प्रदर्शन एशिया कप में अच्छा रहा. एशिया कप में भारत ने 15 साल बाद जीत हासिल की है. लेकिन कार्तिक का अच्छा प्रदर्शन भी श्रीकांत के नेतृत्व वाली चयनकर्ता समिति को संतुष्ट करने में नाकाम रहा. ऋद्धिमान साहा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की लेकिन कोलकाता टेस्ट में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था.

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां उसे तीन टेस्ट मैच और तीन देशों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है.

टीम:

महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, मुरली विजय, ऋद्धिमान साहा, हरभजन सिंह, जहीर खान, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, इशांत शर्मा, एस श्रीसंत.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उ भ