श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हमले में गिरफ़्तारी
१७ जून २००९मार्च में लाहौर में हुए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले में आज लाहौर पुलिस ने हमले से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया है.लाहौर पुलिस प्रमुख परवेज़ राठौर ने बताया, "हमने एक तालिबान पंजाबी आतंकवादी नेटवर्क का पर्दाफ़ाश किया है. पकडे गए आतंकवादी ने लाहौर हमले में एक पुलिसकर्मी को मारा था".
इस हमले में छह पुलिसकर्मी सहित आठ लोग मारे गए थे. हमलावरों ने श्रीलंकाई खिलाडियों को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन बस ड्राइवर की सूझ बूझ से सभी क्रिकेटर सही सलामत बच गए.
राठौर ने बताया की पकडा गया आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक ए तालिबान का सदस्य था. टेलीविजन पर दिखाई गई प्रेस कांफ्रेंस में जुबैर नेक मोहम्मद नाम के इस आतंकवादी को भी दिखाया गया. जुबैर का मुंह काले कपडे से ढका गया था. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही जुबैर ने चीख कर बताया की वह हमले से दो दिन पहले लाहौर आया था.
राठौर ने बताया कि हमले के मास्टर माइन्ड की भी पहचान कर ली गई है. माना जाता है कि सभी हमलावर वज़ीरिस्तान के कबीलाई इलाकों से भागकर लाहौर की तरफ आए थे. जानकार मानते हैं की पुलिस ने पहली बार पंजाबी तालिबान शब्द का इस्तेमाल किया है. इस हमले के बाद 2011 वर्ल्ड कप क्रिकेट के पाकिस्तान में होने वाले सभी मैचों को वहां से हटा देने का फ़ैसला किया गया था.
रिपोर्टः एजेंसियां/पी चौधरी
संपादनः ए जमाल