1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका में मैच फिक्सिंग आम बातः हसन तिलकरत्ने

२९ अप्रैल २०११

सनसनीखेज खुलासा करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने ने कहा है कि श्रीलंका में मैच फिक्सिंग बहुत आम बात है. हसन के मुताबिक यह आज कल से नहीं बल्कि 1992 से हो रही है. फिक्सिंग में शामिल नाम जाहिर करने का वादा.

https://p.dw.com/p/116CA
तस्वीर: AP

हसन तिलकरत्ने ने श्रीलंका के लिए 83 टेस्ट और 200 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने एक टीवी शो के दौरान यह खुलासा किया है. "मैं अपनी अंतरात्मा की सुन कर यह कह रहा हूं. मैच फिक्सिंग कोई कल या आज नहीं शुरू हुई है. मेरी जानकारी के मुताबिक यह 1992 से चली आ रही है. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह कह रहा हूं."

तिलकरत्ने अप्रैल 2003 से मार्च 2004 तक श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें लिप्त लोग पैसे के जोर पर इस धांधली को दबाने में सफल हुए हैं लेकिन उन्होंने वादा किया कि वह जल्द ही नामों का सामने लाएंगे.

Bangladesch Cricket World Cup 2011 Spieler in Dhaka
तस्वीर: AP

तिलकरत्ने ने कहा, "कईं बार इस मामले के खुल जाने का डर पैदा हुआ. लेकिन इसे कई लोगों को पैसा दे कर दबा दिया गया. अगर इस धांधली के लिए जिम्मेदार रहे लोग यह सुन रहे हैं तो मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि मैं जल्द ही लोगों के नाम बताउंगा."

भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल मैच फिक्स होने से उन्होंने इनकार किया है. लेकिन चुनाव के बारे में वह इतने निश्चिंत नहीं है. "मैं नहीं कर रहा कि यह मैच(वर्ल्ड कप फाइनल मैच) फिक्स था. लेकिन मैच फिक्सिंग इस देश में काफी समय से चल रही है. यह आज कैंसर की तरह फैल गई है."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी