1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीसंत को छांटने पर हैरान हैं सौरव गांगुली

१८ जनवरी २०११

भारत के सफलतम क्रिकेट कप्तान समझे जाने वाले सौरव गांगुली का कहना है कि उन्हें इस बात से हैरानी है कि तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं रखा गया.

https://p.dw.com/p/zyyF
सौरव गांगुलीतस्वीर: AP

भारतीय चयनकर्ताओं ने स्पिन गेंदबाजों पर ध्यान दिया है और 15 सदस्यों में श्रीसंत और इशांत को जगह नहीं मिली. सौरव गांगुली ने टीम में सिर्फ एक ही विकेटकीपर रखे जाने को भी एक जुआ बताया.

भारतीय उप महाद्वीप में 40 दिनों तक वर्ल्ड कप खेला जाना है और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा किसी भी विकेटकीपर को 15 सदस्यों में नहीं रखा गया है. हालांकि 30 खिलाड़ियों की जो सूची बनी थी, उसमें दिनेश कार्तिक, पार्थिक पटेल और ऋद्धिमान साहा सहित चार विकेटकीपर थे.

Flash-Galerie Cricket Shanthakumaran Sreesanth
तस्वीर: AP

गांगुली ने कहा, "यह सचमुच हैरानी की बात है कि बेहद फॉर्म में चल रहे श्रीसंत को वर्ल्ड कप की टीम में नहीं रखा गया है." टीम में तीन तेज गेंदबाज जहीर खान, आशीष नेहरा और मुनाफ पटेल को रखा गया है.

विकेटकीपर के सवाल पर सौरव का कहना है, "सिर्फ धोनी के तौर पर एक विकेटकीपर रखना सेलेक्टरों का एक बड़ा जुआ है. अगर उन्हें वर्ल्ड कप के दौरान चोट लग जाती है तो भला कौन विकेटकीपिंग करेंगे."

सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई, जहां ऑस्ट्रेलिया ने उसे बुरी तरह से हरा दिया. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन वर्ल्ड कप जीत चुका है.

गांगुली को आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है और उनकी कोलकाता की टीम ने भारत के ऑल राउंडर यूसुफ पठान को बड़ी रकम पर लिया है.

पठान को वर्ल्ड कप में शामिल किए जाने के मसले पर गांगुली का कहना है कि उन्होंने अभी तक खुद को साबित नहीं किया है लेकिन भारत के पास जो विकल्प थे, उनमें यूसुफ ही सबसे अच्छे थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें