श्वार्जनेगर की पत्नी ने दायर की तलाक की अर्जी
२ जुलाई २०११अर्नॉल्ड श्वार्जनेगर की 25 साल पुरानी शादी के टूटने की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है. शुक्रवार को श्वार्जनेगर की पत्नी मारिया ने लॉस एंजिल्स के सुपीरियर कोर्ट में तलाक के लिए दस्तावेज जमा कर दिए. मारिया ने तलाक के पीछे न सुलझाए जा सकने वाले विवादों को वजह बताया है. इसी साल मई में मारिया ने श्वार्जनेगर से अलग रहना शुरू किया. तलाक की अर्जी के साथ मारिया ने अपने दो नाबालिग बच्चों को श्वार्जनेगर के साथ संयुक्त रूप से पालने की इच्छा जताई है. इनमें पैट्रिक 17 और क्रिस्टोफर 13 साल के हैं.
श्वार्जनेगर के कैलिफोर्निया के गवर्नर पद से पटने के कुछ ही दिनों बाद पति पत्नी अलग रहने लगे. पहले तो दोनों ने अलग रहने के पीछे की वजह का जिक्र नहीं किया. बाद में यह बात सामने आई कि परिवार की एक पुरानी नौकरानी के बच्चे के पिता श्वार्जनेगर हैं. इसी वजह से दोनों के बीच अलगाव हुआ. एक हफ्ते तक चुप रहने के बाद श्वार्जनेगर ने यह सच्चाई स्वीकार कर ली. श्वार्जनेगर ने इस नौकरानी को बहुत पहले ही अपने घर से हटा दिया था.
मारिया और श्वार्जनेगर की मुलाकात 1977 में एक टेनिस मैच के दौरान हुई और इसके 9 साल बाद 1986 में दोनों ने शादी की. इन दोनों के चार बच्चे हैं जिनकी उम्र 14 से 21 साल के बीच है. मारिया और श्वार्जनेगर की शादी कुछ महीनों पहले तक हॉलीवुड की सफल शादियों में से गिनी जाती थी, लेकिन अब सब कुछ खत्म होने की कगार पर है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ईशा भाटिया