संयुक्त राष्ट्र के स्टाफ ने त्रिपोली छोड़ा
२ मई २०११शनिवार रात नाटो विमानों ने लीबियाई शासक कर्नल गद्दाफी के घर पर हमला किया. इस हमले में गद्दाफी के बेटे और तीन पोतों की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने रविवार को नाटो देशों के दूतावासों और यूएन के दफ्तर में जमकर हंगामा किया.
संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता मार्टिन निसेरस्की ने बताया, "लोगों की भीड़ संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर में घुस आई. लोग कुछ वाहनों को ले गए. लेकिन संयुक्त राष्ट्र स्टाफ के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. त्रिपोली में सुरक्षा हालात को देखते हुए देश छोड़ने का फैसला किया गया है."
स्थानीय स्टाफ वहीं रहेगा
लेकिन यूएन के स्टाफ के स्थानीय सदस्य वहीं बने रहेंगे. मानवीय मामलों के विभाग की प्रवक्ता स्टेफनी बंकर ने कहा कि स्थानीय स्टाफ देश छोड़कर नहीं जाएगा.
संयुक्त राष्ट्र ने पिछले महीने ही वहां अंतरराष्ट्रीय स्टाफ भेजा था. ऐसा लीबिया सरकार और मानवीय मामलों के विभाग की प्रमुख वैलरी आमोस के बीच हुए समझौते के बाद किया गया. दोनों पक्ष देश में मानवीय सहायता उपलब्ध कराने पर सहमत हुए थे. संयुक्त राष्ट्र के स्टाफ के ये लोग अब ट्यूनिशिया में रहेंगे. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि ये लोग वहां से पश्चिमी लीबिया में काम करते रहेंगे.
विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर बेनगाजी में भी संयुक्त राष्ट्र का अंतरराष्ट्रीय स्टाफ है. बंकर ने बताया कि त्रिपोली छोड़ने के फैसले का बेनगाजी के स्टाफ पर कोई असर नहीं पड़ा है.
सरकार ने खेद जताया
लीबिया सरकार ने दूतावासों पर हमलों के लिए खेद जताया है. सरकार ने कहा कि नाटो के हमलों से गुस्साई भीड़ ने पुलिस को भी बेबस कर दिया. उप विदेश मंत्री खालिद काएम ने कहा कि लीबिया दूतावासों को हुए नुकसान का जायजा लेगा और उसकी मरम्मत कराएगा.
अमेरिका, ब्रिटेन नाराज
रविवार को त्रिपोली में दूतावासों पर हुए हमलों की अमेरिका ने निंदा की है. उसने कहा है कि यह गद्दाफी शासन का अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति कर्तव्य पूरे न कर पाने का एक और संकेत है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, "विएना कन्वेंशन के तहत गद्दाफी शासन को दूतावासों की रक्षा करनी चाहिए. ऐसा न करके शासन एक बार फिर अपने अंतरराष्ट्रीय कर्तव्यों को पूरा करने में नाकाम रहा है."
ब्रिटेन भी अपने दूतावास पर हमले से नाराज है और उसने लंदन में लीबिया के राजदूत को निष्कासित कर दिया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा