सऊदी अरब को हराकर रूस ने की धमाकेदार शुरुआत
21वें फुटबॉल विश्वकप के पहले मैच में मिली शानदार जीत ने जहां रूस के मनोबल को बढ़ाया है, वहीं सऊदी अरब को अपनी रणनीति पर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है. एक नजर मैच की झलकियों पर.
खूबसूरत शुरुआत
500 डांसर्स, जिमनास्ट, और कलाकारों ने अपने खूबसूरत परफॉर्मेंस से फुटबॉल विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी को रुहानी बना दिया. रूस में हो रहे 21वें फुटबॉल विश्वकप टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने भाषण में सभी फुटबॉल फैंस का अभिवादन किया.
धमाकेदार रूस
ग्रुप ए के पहले मुकाबले में मेजबान रूस ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए सऊदी अरब को 5-0 से करारी मात दी. इस जीत के बाद रूस का मनोबल बेशक ही काफी बढ़ गया होगा.
मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द मैच रहे रूसी खिलाड़ी डेनिस चेरीसेव ने ओपनिंग मैच में सबसे ज्यादा दो गोल किए. रूस के आक्रामक खेल का सऊदी अरब के पास कोई जवाब नजर नहीं आ रहा था. आगे के मैचों के लिए सऊदी अरब को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा.
पहला गोल
मैच के 12वें मिनट में 21वें फीफा विश्वकप का पहला गोल रूस की ओर से युरी गैजिन्सकी ने दागा. टीम को मिली 1-0 की बढ़त को डेनिस चेरिसेव ने 43वें मिनट में दूसरा गोल करके और बढ़ा दिया. हाफ टाइम तक मेजबान टीम 2-0 की बढ़त के साथ आगे चल रही थी.
दनादन गोल
दूसरे हाफ में सऊदी अरब की टीम रूस का आक्रामक रुख कुछ हद तक रोकने में सफल रही. लेकिन 71वें मिनट में रूस ने तीसरा गोल दागकर सऊदी अरब को वापसी का मौका नहीं दिया. इसके बाद 90 मिनट के बाद अतिरिक्त समय में रूस ने दो और गोल करके मुकाबले को 5-0 से अपने कब्जे में कर लिया.
रूस की संभावनाएं
इस मैच की जीत से रूस की झोली में 3 अंक आ गए हैं. इसके साथ ही रूस की राउंड ऑफ 16 में जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. हालांकि रूस की टीम को ट्रॉफी का दावेदार नहीं माना जाता है.