1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन के आउट होते ही बिखरी टीम इंडिया

१२ मार्च २०११

39 ओवर की तीसरी गेंद तक टीम इंडिया के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को अपनी धुन पर नचा रहे थे पर सचिन के आउट होते ही पासा पलट गया. चौथी गेंद पर सचिन आउट हुए और इसके बाद भारतीय पारी भरभरा कर ढह गई.

https://p.dw.com/p/10Y7W
तस्वीर: AP

सचिन जब आउट हुए तब टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में थी हाथ में आठ विकेट 267 का स्कोर, सचिन का शतक और 10 ओवर का खेल बाकी. लग रहा था आज जो साढ़े तीन सौ का आंकड़ा बड़े आराम से पार हो जाएगा. लेकिन सचिन क्या गये अफ्रीकी गेंदबाजों ने तो मेजबान टीम की खाट खड़ी कर दी. हालत ये हो गए कि अगले 9 ओवरों में पूरी टीम आउट हो गई लेकिन भारत के खाते में रन जुड़े केवल 29. यानी टीम इंडिया 300 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई और 296 पर ऑलआउट हो गई.

सचिन के बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर ही गंभीर चलते बने हालांकि जाने से पहले उन्होंने अच्छी पारी खेली और 7 चौकों की मदद से 69 रन बनाए. इसके बाद युवराज और कप्तान धोनी के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका. यूसुफ पठान, नेहरा, मुनाफ और जहीर खान तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. विराट कोहली भी महज एक रन ही बना सके. पिछले मैच में टीम इंडिया के लिए काम के साबित हुए युवराज भी सिर्फ 11 रन ही बना सके. कप्तान दूसरी छोर पर खड़े हो कर विकेटों का गिरना देखते रहे. 49वें ओवर की चौथी गेंद पर जब स्टेन ने मुनाफ पटेल को वापस भेजा तब तक धोनी के खाते में बस 12 रन ही जुड़ पाए और वो नॉटआउट रहे.

टीम इंडिया के लिए सबसे खतरनाक साबित हुए स्टेन जिन्होंने अपने 9.4 ओवरों में 50 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया. पीटरसन को 2 और मोर्कल, प्लेसिस, कालिस को 1-1 विकेट मिले.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी