1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन को स्ट्रॉस का सलाम

१५ जुलाई २०११

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तारीफ के कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने सचिन को अद्भुत उपलब्धियों वाला क्रिकेट खिलाड़ी बताया है.

https://p.dw.com/p/11w8N
तस्वीर: AP

सचिन के बेतहाशा रनों का जिक्र करते हुए स्ट्रॉस ने कहा, "कहने की जरूरत नहीं कि ये महान उपलब्धि है. उन्होंने सिर्फ रन नहीं बनाए हैं, बल्कि उनके अंदर इस बात का जज्बा है कि उन्हें इतना लंबा खेलना है और रनों का पीछा करते रहना है."

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान का कहना है, "ऐसा लगता है कि वह हमेशा से ऐसा ही खेलते रहेंगे. यह सब लोगों के लिए एक मिसाल है कि अगर आपके अंदर खेलने का जज्बा हो तो कोई वजह नहीं कि उम्र के साथ आपकी ताकत कम होगी. वह पिछले 20 सालों से एक महान खिलाड़ी बने हुए हैं और मुझे पक्का यकीन है कि वह एक शानदार सीरीज खेलना चाहेंगे."

Cricket Kapitän Andrew Strauss England Flash-Galerie
तस्वीर: AP

तेंदुलकर के खेल की तारीफ करते हुए स्ट्रॉस ने कहा, "तकनीकी तौर पर वह शानदार हैं. वह जिस दबाव के साथ बल्लेबाजी करते हैं, वह बहुत ही बड़ी बात है. वह बेहद सादे और सौम्य इंसान भी हैं अगर क्रिकेट में कुछ अच्छी मिसालें हैं, तो मेरे ख्याल से वह सर्वश्रेष्ठ हैं."

भारत के साथ टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड एक बड़ा मौका मान रहा है, दोनों टीमों के बीच 21 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स मैदान में पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेला जाएगा, जो क्रिकेट इतिहास का 2000वां टेस्ट मैच होगा. विश्व कप जीतने के बाद भारत ने वेस्ट इंडीज में टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है, जबकि इंग्लैंड की टीम भी अच्छे फॉर्म में है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें