सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में ब्रैडमैन को हराया
२१ दिसम्बर २०१०सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने ऑनलाइन पोल में सवाल पूछा था कि सचिन और डॉन ब्रैडमैन में महान कौन है. ऑस्ट्रेलिया की जनता ने जवाब दे दिया है. कुल 20772 लोगों के जवाब में 67 फीसदी ने सचिन को महान बताया है. डॉन ब्रैडमैन को महान बताने वाले लोग महज 33 फीसदी थे. वैसे पोल की शुरुआत से ही सचिन आगे चल रहे थे और दोनों के बीच फासला भी बहुत ज्यादा था. इसलिए पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि मुकाबला सचिन ही जीतेंगे. अब जब पोल खत्म हो गया है तो उम्मीद पूरी भी हो गई है.
हालांकि कई लोगों ने इन दोनों के बीच मुकाबले पर भी सवाल उठाए और माना कि सचिन और ब्रैडमैन की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि दोनों ने अगल अलग दौर में क्रिकेट खेला है. सचिन ने सेंचुरियन टेस्ट में 50वां टेस्ट शतक लगाया. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. इस कारनामे ने दुनिया में इस बहस को हवा दी कि क्या सचिन ब्रैडमैन से महान हैं और ऑनलाइन पोल ने इसका जवाब दे दिया है. हालांकि आंकड़ों के लिहाज से देखें तो इसे तय करना इतना आसान भी नहीं.
ब्रैडमैन ने टेस्ट मैचों में 29 सेंचुरी लगाईं और इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने केवल 80 पारियां खेलीं. यानी हर 2.76 पारी में उन्होंने एक शतक लगा दिया. सचिन ने 50 शतक जरूर लगाए हैं लेकिन इसके लिए उन्हें 286 पारियां खेलनी पड़ीं. यानी हर 5.72 पारी में एक शतक.
और फिर औसत का भी मामला दोनों के बीच में आता है. ब्रैडमैन की औसत 99.94 की है और कोई और आज तक भी इसके आस पास नहीं है. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैचों में 56.8 के औसत से रन बनाए हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार