1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन, भज्जी को आराम, युवी को बुलावा

३१ जुलाई २०१०

सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह को टीम इंडिया ने आराम दिया है, जबकि धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह की वापसी हो गई है. श्रीलंका में होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया. जहीर भी टीम में नहीं हैं.

https://p.dw.com/p/OYwy
दिखाना होगा हाथतस्वीर: AP

वर्ल्ड कप ट्वेन्टी 20 में खराब प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया से अलग किए गए युवराज सिंह को वापसी का टिकट मिल गया है. श्रीलंका के दाम्बुला में खेले जा रहे तीन देशों के वनडे टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने कोई चौंकाने वाला फैसला नहीं किया है. सचिन तेंदुलकर अब ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेलते हैं. लिहाजा उन्हें इस सीरीज के लिए आराम दे दिया गया है. हरभजन सिंह को भी टीम में नहीं रखा गया है. उन्हें टीम से निकाला नहीं गया, बल्कि उन्हें भी आराम दिया गया है.

घायल गौतम गंभीर और जहीर खान को टीम में शामिल नहीं किया गया है. गंभीर घुटने की चोट की वजह से मौजूदा टेस्ट सीरीज में ही बाहर हो गए हैं, जबकि जहीर पहले से ही टीम में नहीं हैं. भज्जी की जगह तमिलनाडु के ऑफ स्पिनर आर अश्विन और झारखंड के बल्लेबाज सौरभ तिवारी को टीम इंडिया में बनाए रखा गया है. इन दोनों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तानी का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी पर ही होगा. भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबला 10 अगस्त से 25 अगस्त के बीच खेला जाएगा.

चमन समिति की बैठक के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवासन ने टीम का एलान किया. उन्होंने बताया कि श्रीसंत भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उन्हें भी टीम में नहीं लिया गया है. जून में एशिया कप जीतने वाली टीम के ही ज्यादातर चेहरों को बनाए रखा गया है.

Cricketspieler Suresh Raina Flash-Galerie
तस्वीर: AP

श्रीनिवासन ने एक बयान जारी कर कहा, "ऑस्ट्रेलिया में जो उभरते हुए क्रिकेटरों का टूर्नामेंट चल रहा है, वहां सौरभ तिवारी और आर अश्विन खेल रहे हैं. चूंकि उन्हें भारतीय टीम में ले लिया गया है, उनकी जगह मनीष पांडे और अशोक डिंडा ऑस्ट्रेलिया जाएंगे."

जहीर खान की गैरमौजूदगी में दिल्ली के आशीष नेहरा, इशांत शर्मा और अभिमन्यु मिथुन के अलावा प्रवीण कुमार मध्यम गति की तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे. मिथुन और इशांत एशिया कप की टीम में नहीं थे लेकिन मौजूदा दौरे में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें टीम में ले लिया गया है.

खराब प्रदर्शन और फिटनेस की वजह से टीम से बाहर किए गए युवराज सिंह पर खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती होगी क्योंकि सुरेश रैना, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों ने अपनी जगह राष्ट्रीय टीम में लगभग पक्की कर ली है और युवराज की जगह कोई भी भरने को तैयार है. गंभीर की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

टीम इस प्रकार हैः

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, प्रवीण कुमार, इशांत शर्मा, अभिमन्यु मिथुन, आशीष नेहरा, प्रज्ञान ओझा और सौरभ तिवारी

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य