1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'सचिन, लारा से पंगे मत लो'

२० अक्टूबर २०१०

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि दुनिया में कुछ ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी, बल्लेबाज हैं जिन्हें अगर छेड़ा तो गेंदबाज को बुरी तरह से फेल कर सकते हैं. ली का कहना है कि सचिन और लारा से पंगे लेना महंगा पड़ सकता है.

https://p.dw.com/p/PiUK
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि भारत के धुआंधार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को मैदान पर परेशान करना ठीक नहीं है. वह, वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा, इंग्लैंड के केविन पीटरसन ऐसे अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज हैं जिन्हें छेड़ना ठीक नहीं क्योंकि वह फिर आक्रामक खेल दिखाते हैं. "कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिन्हें आप अगर छेड़ दें तो आप ही फंस जाएंगे. जबकि कुछ हैं जो आपको अकेला छोड़ देते हैं."

ली कहते हैं, "सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपसे उस समय बात नहीं करेंगे, और ज्यादा एकाग्रता के साथ खेलेंगे. वहीं केविन पीटर का गुस्सा काबू में रहता हैं, अगर कोई उन्हें उकसाए. वे इसे खुद पर लेते हैं, इसके कारण उन्हें उत्साह मिलता है और फिर उनमें एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की इच्छा पैदा होती है."

ली मानते हैं कि पीटरसन भले ही फिलहाल आक्रामक फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हों लेकिन वह एशेज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लंदन के एक अखबार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल वे भले ही फॉर्म में नहीं हों लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

"अच्छे टेस्ट क्रिकेट के लिए जरूरी है कि पीटरसन जैसे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें. वह अच्छा खेलेंगे. टेस्ट क्रिकेट को विजेता चाहिए, मैच जिताने वाला खिलाड़ी चाहिए, रोमांचक क्रिकेट चाहिए और पीटरसन इस सब में फिट हैं."

रिपोर्ट: पीटीआई/आभा एम

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें