सचिन सहवाग ड्रीम टीम का हिस्सा बनने की दौड़ में
२२ दिसम्बर २०१०संन्यास ले चुके भारत के सौरव गांगुली भी सलामी बल्लेबाजों की सूची का हिस्सा हैं. इसमें से सिर्फ दो खिलाड़ी ही ड्रीम टीम का हिस्सा बनेंगे. आईसीसी के एक बयान में कहा गया है, "एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के 40 साल पूरे होने के मौके पर आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट दुनिया भर के लोगों से महानतम वनडे मैच और टीम चुनने के लिए कह रही है. क्रिकेट प्रेमियों को शॉर्टलिस्ट किए गए 48 खिलाड़ियों में से ड्रीम टीम चुननी है जबकि 48 मैचों में उन्हें बेहतरीन मुकाबला भी चुनना है."
क्रिकेट के शौकीन 2 जनवरी तक अपनी पसंदीदा टीम और मैच चुन सकते हैं. इस सर्वे का एलान 5 जनवरी को होगा. उसी दिन 40 साल पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने कहा, "आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब दो महीने भी नहीं बचे हैं. ऐसे में वनडे क्रिकेट में लोगों का जोश और दिलचस्पी निश्चित तौर पर बढ़ रही है. हम जानते हैं कि क्रिकेट के शौकीन वनडे क्रिकेट के महान मुकालबों और महान खिलाड़ियों के चुनने के इस काम में लुत्फ लेंगे."
16 जनवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले वनडे मुकाबले में 1971 की ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम को सम्मानित भी किया जाएगा. सर्वकालिक महान टीम चुने जाने की होड़ में महेंद्र सिंह धोनी अकेले भारतीय विकेटकीपर हैं. लेकिन मध्यक्रम की बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी श्रेणी में किसी भारतीय को जगह नहीं मिली है. महान भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को ऑलराउंडर श्रेणी में नामांकन मिला है. अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ड्रीम टीम के स्पिनर गेंदबाजों की श्रेणी में रखा गया है.
भारतीय टीम के दो मुकाबले भी महानतम मैच की श्रेणी में नामांकित हुए हैं. इनमें से एक मैच 25 जून 1983 का है जिसमें भारत ने वेस्ट इंडीज को 43 रन से हराया तो दूसरा मुकालबा कराची में 13 मार्च 2004 को खेला गया. इसमें भारत ने पांच विकेट से पाकिस्तान को हराया.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एन रंजन