1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सपने में भी नहीं आई होगी ऐसी शुरुआत

२५ नवम्बर २०१०

एशेज में इंग्लैंड की शुरुआत इससे खराब क्या होती. सीरीज में जीत की उम्मीद लेकर उतरे स्ट्रॉस सस्ते में आउट हो गए. अब कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस उस पल को कोस रहे होंगे जब उन्होंने बाहर जाती गेंद को छेड़ दिया.

https://p.dw.com/p/QHaX
एंड्रयू स्ट्रॉसतस्वीर: AP

गुरुवार से ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया. इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन मैच की तीसरी ही गेंद पर उसे बड़ा झटका लगा. कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस एक गेंद को छेड़ बैठे और यह सीधी फील्डर के हाथों में जा बैठी. नतीजतन स्ट्रॉस बिना कोई रन बनाए पैविलियन लौट गए.

स्ट्रॉस ने तेज गेंदबाज बेन हिल्फेनहाउस की पहली दो गेंदों का सामना पूरे आत्मविश्वास से किया था और शायद यही आत्मविश्वास उन्हें ले बैठा. क्योंकि तीसरी गेंद को उन्होंने माइक हसी की ओर दे मारा. हसी इस मौके को कहां छोड़ने वाले थे. उन्होंने कैच लपका और स्ट्रॉस की पहली पारी तीन मिनट में ही खत्म हो गई.

इस बार एशेज में इंग्लैंड को ज्यादा मजबूत दावेदार माना जा रहा है. हालांकि उसने 1987 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एशेज सीरीज नहीं जीती है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हाल ही में काफी कमजोर प्रदर्शन किया है लिहाजा इंग्लैंड के फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि स्ट्रॉस की टीम उन्हें जीत की खुशी देगी. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा स्टेडियम पर 1988 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें