सबसे अच्छा नहीं, पर सबसे अच्छों में तो हूं: नडाल
६ जून २०११लाल मिट्टी पर फेडरर को 7-5, 7-6, 5-7, 6-1 से हराने के बाद नडाल ने कहा, "इस फाइनल में एक ऐसे खिलाड़ी के विरुद्ध जीतना जो निश्चित ही दुनिया का सबसे अच्छा टेनिस खिलाड़ी है और इतिहास में भी, यह बहुत ही शानदार अनुभव है. यह टूर्नामेंट मेरे लिए बहुत खास और अहम रहा है. इस जीत के साथ मेरा सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ है."
फेडरर की बधाई
नडाल और फेडरर के बीच आठ ग्रैंड स्लैम फाइनल हुए हैं. इनमें से चार पेरिस में ही हुए हैं. फेडरर ने मैच की शुरुआत इतने धमाकेदार तरीके से की कि लगा 2011 का फ्रेंच ओपन उन्हीं के नाम होगा, लेकिन राफा ने शानदार शॉट्स से उनकी इस इच्छा पर लगाम लगा दी. फेडरर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, "उन्हें एक बार फिर इस टूर्नामेंट को जीतने की बधाई. वह आज बहुत ही अच्छा खेले."
रोजर फेडरर और रफाएल नाडाल के बीच होने वाले मैचों का रोमांच इस बार भी कम नहीं था. लेकिन पिछली कई बार की तरह नाडाल फेडरर से बाजी मार ले गए. हालांकि कई बार मैच में ऐसा लगा जैसे फेडरर ने फाइट करने की कोशिश नहीं की.
10 ग्रैंड स्लैम
बहरहाल बोर्ग से बराबरी किए जाने पर खुश नडाल ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें टेनिस इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी का तमगा दे दिया जाए. उन्होंने कहा, "ब्योर्न बोर्ग के छह फ्रेंच ओपन खिताबों की बराबरी करना बहुत खास है. लेकिन सबसे बड़ी बात है रोलां गैरों पर खिताब जीतना. मैंने यहां पहुंचने के लिए और अगली बार फिर खेल सकने के लिए कड़ी मेहनत की है. बोर्ग से तुलना होना मेरे लिए सम्मान की बात है."
नडाल के पास अब 10 ग्रैंड स्लैंम खिताब हैं. इनमें से छह फ्रेंच ओपन, दो विंबलडन और एक एक अमेरिकी और ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब है. फेडरर से पांच साल जूनियर रफाएल नडाल से टेनिस फैन्स को बड़ी उम्मीदें हैं. एक उम्मीद यह है कि वह जल्द ही फेडरर से आगे निकल जाएंगे. लेकिन नडाल कहते हैं, "मैं टेनिस के इतिहास का सबसे अच्छा खिलाड़ी नहीं हूं, लेकिन सबसे अच्छे खिलाड़ियों में एक हूं यही मेरे लिए काफी है."
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः वी कुमार