सबसे ज्यादा कमाई वाले बैंड
२० जुलाई २०१०यू2 ने दुनिया भर में अपने शो के जरिए 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की कमाई की. लोग संगीत पर झूमते रहे और यू2 डॉलर बटोरता गया. यू2 का कारवां जहां-जहां रुका वहीं से शो में टिकटों की बिक्री और बैंड के नाम से जुड़े एसेसरीज बेचकर करीब 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर अपनी झोली में डाल कर ले गया.
यह बैंड 1976 में चार स्कूली दोस्तों ने शुरू किया था जो तब अपनी किशोरावस्था में थे और संगीत की भी बहुत कम जानकारी रखते थे. चार साल के भीतर उनका बैंड हिट हो गया और आज वो कमाई के मामले में सबको अंगूठा दिखा रहे हैं.
दूसरे नंबर पर है आस्ट्रेलियाई बैंड एसी/डीसी जिसने इस साल अपने शो के जरिए 11.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर कमाए. एसी/डीसी ने लोगों को एक रात मस्ती में झुमाने की कीमत 23 लाख डॉलर वसूली. आर्थिक पत्रिका फोर्ब्स की इस सूची में ज्यादा कमाई करने वालों के बीच चर्चित नामों में सबसे ऊपर नाम है बेयोंसे नॉयल्स का जो इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. नॉयल्स ने 8.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई की और वो अपने पति जे-जैड से तीन स्थान ऊपर हैं
न्यूजर्सी की ब्रूस स्प्रिंग्स्टीन और उनके ई स्ट्रीट बैंड से साथ ही पॉप की धड़कन मानी जाने वाली ब्रिटनी स्पीयर्स टॉप फाइव से बाहर हो गई हैं. ज्यादा कमाई करने वाले बैंड की सूची में पहले 10 में आधे से ज्यादा ऐसे म्यूजिक बैंड हैं जो काफी सालों से संगीत की दुनिया में धूम मचा रहे हैं.
सबसे ज्यादा चौंकाया है लेडी गागा ने जो पैसा बटोरने के मामले में 7वें पायदान पर पहुंच गई है. 6.8 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ लेडी गागा ने पश्चिमी संगीत की सबसे चर्चित हस्ती मैडोना को आठवें नंबर पर धकेल दिया है. गागा इस साल 106 दिन दुनिया के टूर पर रहीं और रिकार्डों की बिक्री और मार्केटिंग के करार से भी जबर्दस्त कमाई की. अब से 30 महीने पहले न्यूयॉर्क की 24 साल की इस खूबसूरत लड़की का किसी ने नाम तक नहीं सुना था.
रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन
संपादन: महेश झा