सरन भट्टाराई मुलाकात पर भड़के माओवादी
१० अगस्त २०१०भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विशेष प्रतिनिधि श्याम सरन ने पिछले हफ्ते नेपाल का दौरा किया और पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड समेत तमाम बड़े राजनेताओं से मुलाकात की. लेकिन माओवादी पार्टी के प्रमुख प्रचंड के कुछ करीबी सदस्य पार्टी के उपाध्यक्ष बाबूराम भट्टाराई और भारतीय प्रधिनिधि की अलग से हुई मुलाकात से खुश नहीं हैं.
नेपाल एक बार फिर राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. देश की संसद में चार बार प्रधानमंत्री चुनने की कोशिश हुई लेकिन नाकाम रही. माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य बारशा मन पुन अनंता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी को इस मुद्दे पर भट्टाराई से सफाई मांगनी चाहिए. बहुत से लोग मानते हैं कि भट्टाराई भारत के प्रति नरम रवैया रखते है जबकि प्रचंड अपने भारत विरोधी रुख के लिए चर्चित रहे हैं.
पुन ने सवाल किया, "जब पार्टी के सभी नेताओं ने सरन से साझा तौर पर मुलाकात की, तो उन्हें क्यों अकेले में मिलने की जरूरत पड़ गई." वैसे प्रचंड ने भी सरन से अकेले में मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक प्रचंड और भट्टाराई सरन से होने वाली एक दूसरे की अलग अलग मुलाकातों के बारे में जानते हैं. लेकिन प्रचंड के करीबी लोगों को सरन से भट्टाराई की मुलाकात पर एतराज है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ओ सिंह