साइना नेहवाल को चीनी खिलाड़ियों का डर नहीं
२३ अगस्त २०१०साइना नेहवाल फिलहाल अपने करियर में चोटी पर हैं. बैडमिंटन की विश्व रैंकिंग में फिलहाल वह नंबर दो पर चल रही हैं. मंगलवार को दूसरे दौर में उनका मुकाबला चीनी ताइपेई की हासियो हुआन चेन से है. पुरुषों की टीम में चेतन आनंद और पी कश्यप भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. आनंद 14वीं रैंकिंग के खिलाड़ी हैं और हाल ही में घुटने की चोट से उबरे हैं. वह पहले दौर में सिंगापुर के ओंग जाओ एशटन चेन से मुकाबला करेंगे और कश्यप थाइलैंड के तानोंगसाक साएनसोम्बूनसुक से.
राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, "भारत के लिए कुल ड्रॉ बहुत अच्छा है. अदिती और कश्यप के ड्रॉ चुनौतीपूर्ण हैं लेकिन साइना, चेतन, मिक्स्ड डबल्स की जोड़ी ज्वाला और दिजू को आसान ड्रॉ मिले हैं. कश्यप अच्छा खेलते रहे हैं लेकिन पिछले दो टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था. लेकिन फिलहाल चिंता की बात नहीं है क्योंकि उन दो टूर्नामेंट में भी वे आगे ही थे. पिछले महीने चेतन उतना नहीं खेले हैं और ये टूर्नामेंट खेल शुरू करने के लिए अच्छा मौका है. ज्वाला और दिजू पहले भी इन खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं जिनके साथ अभी उनका मुकाबला है इसलिए उनका खेल अच्छा होना चाहिए."
साइना को पिछले खेलों में चीन के वांग शिचिन, वांग शिन, और यिहान वांग से भिड़ना पड़ा था. गोपीचंद का कहना था कि हैदराबाद की साइना अच्छे फॉर्म में हैं और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. "साइना दूसरे दौर में हैं और कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके साथ वो पहले नहीं खेली हैं लेकिन वह अच्छे फॉर्म में हैं और अच्छा खेलेगी. ड्रॉ खेल का एक हिस्सा है, उन्हें ये टूर्नामेंट जीतने के लिए खेलना है."
खिताबी जीत के साथ ही साइना को नंबर वन खिलाड़ी का दर्जा मिल जाएगा लेकिन साइना का कहना है कि वह हर मैच पर ध्यान दे रही हैं और टाइटल के बारे में फिलहाल विचार नहीं कर रहीं. "मुझे अब चीनी खिलाड़ियों का बिलकुल डर नहीं है. मैंने गोपी सर के साथ मिल कर बहुत मेहनत की है. मैं अच्छे फॉर्म में हूं. मैं खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं और खिताब के बारे में विचार नहीं."
महिलाओं के एकल मुकाबले में अदिती मुटाटकर के सामने थोड़ा मुश्किल ड्रॉ है. उन्हें दसवीं रैंकिंग वाली जापानी खिलाड़ी एरिको हिरोसे के साथ पहले दौर में खेलना है. जबकि रूपेश कुमार और सानावे थोमास की जोड़ी नाइजीरिया के ओला फागबेमी और जिंकान इफ्राइमु से भिड़ेगी.
ज्वाला और दिजु इंग्लैंड के क्रीस एडकॉक और ग्रैबिएले व्हाइट से पहले दौर में खेलेंगे. जबकि ज्वाला और अश्विनी महिला डबल्स के मुकाबले में नीदरलैंड्स के सैमेंथा बार्निंग और एफ्ये मस्केन्स के विरुद्ध पहले दौर में खेलेंगी.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः एस गौड़