1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सारा श्रेय गेंदबाज़ों कोः कर्स्टन

१४ फ़रवरी २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने कोलकाता टेस्ट के पहले दिन सारा श्रेय गेंदबाजों को दिया और कहा कि उन्होंने बाज़ी पलट दी है. दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां नाटकीय ढंग से बिखर गई. पहले दिन नौ विकेट पर 266 रन बना सकी.

https://p.dw.com/p/M102
इशांत ने की अच्छी गेंदबाज़ीतस्वीर: AP

गैरी कर्स्टन ने दूसरे और आख़िरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म होने के बाद कहा कि अगर ईमानदारी से बात की जाए तो चाय के वक्त तक हम लोग मुश्किल में थे. उन्होंने कहा, "सारा क्रेडिट भारतीय गेंदबाज़ों को जाता है, जिन्होंने खेल ही बदल दिया. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस सीरीज़ में उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की है, हालांकि इसका पुरस्कार उन्हें नहीं मिला है. अगर आप हर टेस्ट में चार गेंदबाज़ चुनते हैं तो उन पर काफ़ी दबाव होता है. हमें उनको पूरा श्रेय देना ही चाहिए."

Gary Kirsten
कोच गैरी कर्स्टन ख़ुशतस्वीर: AP

कर्स्टन ने हाल के दिनों में नाकाम चल रहे दिल्ली के गेंदबाज़ इशांत शर्मा की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा, "हमने देखा कि वह कुछ अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं. हमें पता है कि वह एक बेहतरीन से अच्छे गेंदबाज़ हैं. वह अब फ़ॉर्म में लौट रहे हैं. वह अच्छी गेंदें फेंक रहे हैं और हम चाहते हैं कि उनकी गति 140 किलोमीटर तक पहुंच जाए. उनका स्पेल बहुत अच्छा था. सिर्फ़ विकेट लेना ही नहीं, इसके लिए माहौल बनाना भी ज़रूरी है, जो चाय के बाद बन गया."

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ कोलकाता के इडेन गार्डेन पर आसानी से बल्लेबाज़ी कर रहे थे और एक विकेट के नुक़सान पर 218 रन बने थे. लेकिन तभी उनकी पारी ढहनी शुरू हुई और नौ विकेट सिर्फ़ 261 के स्कोर पर गिर गए. ज़हीर और भज्जी ने तीन तीन विकेट लिए. पहला टेस्ट मैच हार चुकी टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन का कहना है कि पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ी को भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, "ऐसा ही हमारे साथ पहले टेस्ट में हुआ था. हम अच्छी बैटिंग कर रहे थे. तभी एक विकेट गिरा और दबाव बढ़ने लगा. हमने ऐसा ही इस मैच में किया. हमेशा विकेट लेने के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए, दबाव बनाने के बारे में भी विचार किया जाना चाहिए."

हाल के दिनों में हरभजन सिंह को कोई ख़ास सफलता नहीं मिली है और इस वजह से उनकी आलोचाना भी हो रही है. लेकिन टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन को उन पर पूरा भरोसा है. कोच गैरी कहते हैं, "मैं समझता हूं कि पिछले टेस्ट में भी हरभजन ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने उन्हें अच्छी तरह खेल लिया. हालांकि वह अच्छे फ़ॉर्म में हैं लेकिन उन्हें विकेट चाहिए. मुझे पूरा यक़ीन है कि जैसे जैसे सीरीज़ आगे बढ़ेगी, उनका लय और अच्छा होगा. इसके बाद वह विकेट भी लेंगे."

नागपुर टेस्ट पारी और छह रन से हारने के बाद भारत की पहले नंबर की कुर्सी दांव पर लगी है. कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे और आख़िरी टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद ही भारत पहले नंबर की गद्दी बचा पाएगा. नहीं तो दक्षिण अफ्रीका दुनिया की पहले नंबर की टेस्ट टीम बन जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः राम यादव