सार्कोज़ी की वफ़ादारी पर ब्रूनी को भरोसा
१२ मार्च २०१०हाल में ऐसी ख़बरें चलीं कि कार्ला ब्रूनी और निकोला सार्कोज़ी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन ब्रूनी इन अटकलों को ग़लत बताती हैं. ब्रूनी ने इंग्लैंड के स्काई टेलीविज़न को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की हर बात कही है. दो साल पहले 2008 में फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी ने कार्ला ब्रूनी से शादी की थी.
स्काई टेलीविज़न ने बुधवार को यह इंटरव्यू प्रसारित किया. इसे पिछले शुक्रवार को रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन पिछले तीन दिनों में अंतरराष्ट्रीय मीडिया, अख़बारों, टेलीविज़नों और इंटरनेट पर ऐसी ख़बरें छाई हुई हैं कि कार्ला ब्रूनी और निकोला सार्कोज़ी के बीच गड़बड़ है और वे अलग होने की सोच रहे हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति सार्कोज़ी के सरकारी निवास एलीज़े पैलेस से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि ब्रूनी का इंटरव्यू उन अटकलों के फैलने से पहले लिया गया है, फिर भी रिपोर्टर ने पूछा है कि क्या उन्हें अपने पति निकोला सार्कोज़ी पर भरोसा है. सार्कोज़ी पहले भी दो बार शादी कर चुके हैं. ब्रूनी का कहना है, "मुझे उन पर पूरा भरोसा है. उनका कभी कोई अफ़ेयर नहीं रहा है. क्या आपने कभी उनकी किसी के साथ तस्वीर देखी है."
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उनकी शादी हमेशा के लिए है, तो ब्रूनी ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी शादी सदा बनी रहे. लेकिन वे आने वाले दिनों के बारे में कुछ नहीं कह सकतीं. क्या पता कल किसी की मौत हो जाए.
दो साल पहले एलीज़े पैलेस में उस वक्त चहल पहल बढ़ गई थी, जब फ़रवरी 2008 में फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी ने पूर्व मॉडल कार्ला ब्रूनी से ब्याह रचा लिया. लेकिन कुछ ही दिनों बाद ब्रूनी के एक इंटरव्यू से सनसनी फैल गई थी. ब्रूनी ने कहा था कि वह एक मर्द के साथ कुछ समय बिताने के बाद बोर हो जाती हैं और पहले भी वह कुछ बड़े स्टार के साथ अफ़ेयर रख चुकी हैं. ब्रूनी का मिक जैगर और एरिक क्लैप्टन के साथ अफ़ेयर रह चुका है और उनका एक जवान बेटा भी है.
लेकिन ब्रूनी का कहना है कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि उनकी मुलाक़ात निकोला सार्कोज़ी से हुई. उन्होंने कहा कि यह एक परिकथा जैसी बात है कि उन्हें सच्चा प्यार 40 साल की उम्र में हुआ.
लेकिन ट्विटर से शुरू हुई अटकलबाज़ी कई हिस्सों में फैल चुकी है कि ब्रूनी और सार्कोज़ी के बीच गड़बड़ बढ़ गई है. कुछ ब्लॉग को ऐसी ख़बरें छापने के बाद डिलीट भी कर दिया गया.
रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल
संपादनः ए कुमार