1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सालभर बाद जीती शारापोवा

३ अक्टूबर २००९

रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने पैन पैसिफिक ओपन टूर्नामेंट जीत लिया है. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी शारापोवा को ये ख़िताबी जीत पूरे एक साल बाद हासिल हुई है. रैकिंग में भी आएंगी ऊपर.

https://p.dw.com/p/Jx4G
आख़िरकार मिल गई जीततस्वीर: AP

टोक्यो में खेल जा रहे पैन पैसिफिक टूर्नामेंट के फाइनल में शारापोवा का सामना उन्हें कई बार हरा चुकी येलेना यान्कोविच से हुआ. लेकिन इस बार शारापोवा भारी पड़ी. मुक़ाबले शुरू होते ही रूसी खिलाड़ी ने 5-2 की बढ़त हासिल कर ली.

Maria Sharapova
रैंकिंग भी होगी ऊपरतस्वीर: AP

इसके बाद सर्बियाई खिलाड़ी यान्कोविच ने अपने ट्रेनर से कहा कि उनकी कलाई मुड़ गई है. कुछ देर के प्राथमिक उपचार के बाद यान्कोविच ने फ़ैसला किया कि वह बाकी बचा मैच नहीं खेलेंगी. इसके बाद शारापोवा को विजयी घोषित कर दिया गया.

जीत के बाद 22 साल की शारापोवा ने कहा, ''इस साल ये मेरा दूसरा फाइनल था. इस वजह से में थोड़ी नर्वस थी.'' इस मैच को लेकर की गई तैयारियों का ज़िक्र करते हुए रूसी स्टार ने कहा, ''इस पूरे हफ्ते मैंने काफी टेनिस खेला. मैं येलेना को कड़ी टक्कर देती और रोक ही देती. लेकिन दुर्भाग्य से वो चोटिल हो गई.''

17 साल की उम्र में विम्बलडन जैसा प्रतिष्ठित मुकाबला जीतने कर सनसनी फैलाने वाली शारापोवा के लिए हाल के साल अच्छे नहीं रहे हैं. लंबे वक्त तक चोटिल रहने की वजह से उन्हें मैदान से बाहर भी होना पड़ा और वापसी की कोशिशों के दौरान भी उन्हें कई हारें देखनी पड़ी.

अपनी चोटों का ज़िक्र करते हुए शारापोवा ने भावुक होकर कहा, ''ऐसा भी लगने लगा था कि मैं फिर कभी टेनिस नहीं खेल पाऊंगी, इस तरह के दौर के गुजरने के बाद इस ट्रॉफी का हाथ में आना एक अद्भूत अनुभव है.''

बहरहाल अपने करियर का 20वां ख़िताब जीतने के साथ शारापोवा की रैकिंग में भी अब सुधार होगा. अब वह वापस टॉप-20 खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगी. फिलहाल वो 25वें नंबर पर हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार