1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिगरेट पीने पर माफी मांगने को तैयार शाहरुख

२६ मई २०१२

बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान स्टेडियम में सिगरेट पीने के लिए माफी मांगने को तैयार हैं. शाहरुख खान जुर्माना भरना चाहते हैं. उनके वकील चाहते हैं कि माफी और जुर्माने से मामला निपटा दिया जाए.

https://p.dw.com/p/152xf
तस्वीर: AP

कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान के वकील ने जयपुर की अदालत में यह बात कही. शाहरुख की तरफ से उनके वकील वीआर बाजवा कोर्ट में पेश हुए. बाजवा ने अदालत से मामले को जल्द खत्म करने की अपील की. उन्होंने कहा कि शाहरुख माफी मांगते हुए जुर्माना भरने को तैयार हैं.

अभियोजन पक्ष ने इसका विरोध किया है. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद मजिस्ट्रेट शिल्पा समीर ने मामले की सुनवाई 21 जून तक टाल दी. शाहरुख खान को सुनवाई में न आने की रियायत दी गई है.

शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत जयपुर क्रिकेट अकादमी के मालिक आनंद सिंह ने दर्ज कराई. राजस्थान धुम्रपान प्रतिबंध अधिनियम 2000 के मुताबिक सार्वजनिक जगह पर धुम्रपान करना गैरकानूनी है. 9 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराने के वाले सिंह का कहना है कि शाहरुख की सिगरेट पीते हुए तस्वीर कई अखबारों में भी छपी.

46 साल के शाहरुख खान इन दिनों अभिनय से ज्यादा विवादों के लिए सुर्खियों में हैं. आईपीएल के एक मैच के दौरान उन पर मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों और स्टेडियम के सुरक्षाकर्मी से बदतमीजी करने के आरोप भी लगे हैं. मुंबई क्रिकेट संघ शाहरुख के वानखेड़े स्टेडियम में दाखिल होने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा चुका है.

ओएसजे/आईबी (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी