सीरिया पर हमला तस्वीरों में देखिए
बीती रात सीरिया पर अमेरिका फ्रांस और ब्रिटेन ने हमला किया है. सीरिया के वायु रक्षा तंत्र ने इन हमलों का जवाब भी दिया. देखिए हमले की तस्वीरें.
अमेरिकी सैन्य हमला
सीरिया पर अमेरिका का हमला आधी रात को हुआ. तेज धमाकों और लडाकू वि्मानों के शोर से दमिश्क गूंज उठा. हमलों के बाद सीरियाई मिसाइलों के जवाबी हमले से पूरे दमिश्क के आकाश में मिसाइलों की चमक दिखने लगी.
धुआं ही धुआं
शुक्रवार की रात सीरिया के आकाश में बस धमाकों और लड़ाकू विमानों की गूंज थी और चारों ओर धूल और धुएं का गुबार था.
अलग अलग हमले
अमेरिकी हमलों ने शहर के अलग अलग हिस्सों को निशाना बनाया. हमले के बाद दमिश्क के आकाश में धुआं ही धुआं था और बीच बीच में एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों की चमक.
सीरिया का जवाब
सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को उड़ान भरते देखा गया. सीरिया के मजबूत हवाई रक्षा तंत्र ने जवाबी कार्रवाई की.
सीरियाई मिसाइल
सीरिया ने अमेरिकी हमलों का मिसाइलों से जवाब दिया. हालांकि हमलावरों को किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.
डॉनल्ड ट्रंप का एलान
वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप खुद सीरिया पर हमले का एलान करने आए. हमले का निशाना रासायनिक हथियारों के अड्डे थे.
हमले का विरोध
हमलों के बाद सबह तड़के ही सीरिया के लोग इन का विरोध करने सड़कों पर निकल आए. इन लोगों ने अपने हाथ में सीरिया और रूस के झंडे ले रखे थे.
हमले के लिए तैयार
ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका के संयुक्त हमले के लिए तैयार लड़ाकू विमान. (तस्वीर सोशल मीडिया से मिली है.)
फ्रांस का हमला
साइप्रस के आक्रोतिरी सैन्य अड्डे पर उतरने की तैयारी करता फ्रांस का लड़ाकू विमान. यह सैन्य अड्डा ब्रिटेन चलाता है.
ब्रिटेन का लडा़कू विमान
इस तस्वीर में नजर आ रहा विमान रॉयल एयर फोर्स का टोरनाडो है जो साइप्रस के आक्रोतिरी सैन्य अड्डे पर उतर रहा है.
हमले से पहले बैठक
फ्रेंच राष्ट्रपति ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका के सैन्य हमले से पहले एक बैठक में शामिल हुए.
उड़ान के लिए तैयार
इस तस्वीर में ब्रिटिश वायु सेना के दो टोरनाडो विमान हमले से ठी क पहले उड़ान भरने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.
ब्रिटेन का एलान
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थिरेजा मे ने शनिवार सुबह एलान किया कि उन्होंने सेना को संयुुक्त रूप से सीरिया के रासायनिक हमलों की क्षमता को ध्वस्त करने के लिए हमला करने का अधिकार दिया है.
अभियान शुरू
ब्रिटिश वायु सेना का विमान जमनी पर चलना शुरू कर चुका है. साइप्रस के इस सैन्य अड्डे की तस्वीरें ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने जारी की हैं.
उड़ चला विमान
साइप्रस के सैन्य अड्डे से ब्रिटेन का विमान उड़ान भरता हुआ. शनिवार तड़के इन विमानों को उड़ान भरते देखा गया लेकिन यह कहां जा रहे हैं यह नहीं बताया गया.
पेंटागन से एलान
अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन से रक्षा मंत्री जिम मैटिस और ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन जेन जोसेफ डनफोर्ड ने संयुक्त के बारे में बताया.
टाइफून लड़ाकू विमान
साइप्रस के आक्रोतिरी हवाई अड्डे पर उतरने की तैयारी करता टाइफून लड़ाकू विमान.
सीरिया का हमला
बीते हफ्ते सीरिया ने डूमा पर मिसाइलों और रासायनिक हथियारों से हमला किया था. यह इलाका विद्रोहियों के कब्जे में है. यहां बड़ी संख्या में आम लोग इन हमलों का शिकार बने