1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरिया में उबाल, अरब लीग की बैठक

२२ जुलाई २०१२

सीरिया में बढ़ती हिंसा के बीच रविवार शाम दोहा में अरब लीग की बैठक हो रही है. उधर विपक्ष ने दावा किया है कि कारोबारी शहर अलेप्पो पर कब्जे की लड़ाई चल रही है. बातचीत में कोफी अन्नान की योजना की आलोचना होने की संभावना है.

https://p.dw.com/p/15cya
तस्वीर: Reuters

कतर की राजधानी में होने वाली अरब लीग की बैठक में सीरिया की स्थिति पर विचार होगा. अरब लीग के मुख्यालय ने काहिरा में कहा है कि सीरिया समिति की बैठक विदेश मंत्रियों के स्तर पर होगी. प्रेक्षकों का मानना है कि बैठक में संयुक्त राष्ट्र के मध्यस्थ कोफी अन्नान की शांति योजना की कड़ी आलोचना होने की संभावना है. मिस्र के मीडिया के अनुसार अरब लीग के महासचिव नबील अल अरबी शनिवार को ही दोहा पहुंच चुके हैं.

सीरिया की स्थिति पर नजर रखने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि रविवार को सीरिया की सरकारी सेना ने राजधानी दमिश्क के कई इलाकों और अलेप्पो में विद्रोहियों पर नए हमले शुरू किए हैं. लंदन स्थित सीरिया मानवाधिकार निरीक्षण केंद्र ने कहा है कि दमिश्क में सेना टैंकों के साथ बार्से इलाके में घुस गई है जहां भारी लड़ाई हो रही है. शहर के संभ्रांत इलाके मासे में भी लड़ाई हो रही है. समाचार एजेंसी एएफपी के संवाददाता ने वहां से धमाकों की खबर दी है.

Syrien Kämpfe
फ्री सीरियन आर्मीतस्वीर: Reuters

उत्तरी सीरिया के अलेप्पो शहर में सेना ने सलाहेद्दीन इलाके पर फिर से कब्जा करने की कोशिश की है. असद विरोधी एक कार्यकर्ता ने यह सूचना टेलिफीन से दी. 17 लाख की आबादी वाला यह शहर अब तक शांत था, लेकिन वहां तीन दिन से लड़ाई हो रही है. भगोड़े सैनिकों से बनी फ्री सीरिया आर्मी ने सलाहेद्दीन इलाके पर कब्जा कर लिया था. शहर के कुछ दूसरे हिस्सों पर भी उनका आंशिक कब्जा है. वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर जारी एक बयान में विद्रोहियों के कमांडर कर्नल अब्दुल जबार मोहम्मद अकीदी ने कहा है कि अलेप्पो में आजादी की कार्रवाई शुरू हो गई है.

सीरिया मानवाधिकार सूचना केंद्र के अनुसार शनिवार को सीरिया में हो रही हिंसा में 164 लोग मारे गए हैं. उनमें से 86 आम लोग थे जबकि 49 सैनिक और 29 विद्रोही भी मारे गए हैं.

उधर इस्राएल सीरिया के हथियार भंडारों पर हमले की योजना बना रहा है. इस्राएल के रक्षा मंत्री एहुद बराक ने कहा है कि उन्होंने इस सिलसिले में आदेश दिए हैं. रक्षा मंत्रालय के निदेशक अमोस गिलाद ने कहा है कि अभी भी सीरिया सरकार का रासायनिक हथियारों पर नियंत्रण है. लेकिन इसकी संभावना है कि ये हथियार लेबनान के हिजबोल्लाह, अल कायदा या दूसरे गैरजिम्मेदार तत्वों के हाथों पड़ सकते हैं. इस समय सीरिया के सैनिक जितना संभव हो सके उसकी सुरक्षा कर रहे हैं.

एमजे/ओएसजे (डीपीए, एएफपी, डीएपीडी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें