1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुनामी और ज्वालामुखी से 120 की मौत

२७ अक्टूबर २०१०

इंडोनेशिया में दो प्राकृतिक हादसों के बाद लगभग 120 लोग मारे गए हैं. जहां सुनामी ने 113 लोगों की जान ली, वहीं 18 लोग ज्वालामुखी मेरापी की चपेट में आ गए.

https://p.dw.com/p/Pofg
पश्चिम समुत्रा में शरणार्थीतस्वीर: AP

पश्चिमी सुमत्रा आपदा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख हारमेन स्याह ने कहा कि भूकंप के बाद समुद्री लहरों से कम से कम 112 लोग मारे गए जबकि 500 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण पगाई द्वीप में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इस इलाके में पानी 600 मीटर अंदर आ गया है. सोमवार देर रात को सुमत्रा में रिक्टर पैमाने पर 7.7 का भूकंप आया था जिसके बाद इंडोनेशिया की सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी थी. समाचार एजेंसी एएफपी ने जानकारी दी कि सुनामी में लापता हुए नौ ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक मिल गए है.

Ausbruch Vulkan Gunung Merapi Indonesien Insel Java Oktober 2010
तस्वीर: AP

सुनामी के कुछ देर बाद ही ज्वालामुखी मेरापी के फटने का समाचार आया. हजारों लोग बेघर हो गए हैं और कम से कम 18 लोगों की जाने गईं हैं. जबकि राहतकर्मियों का कहना है कि ज्वालामुखी के फटने के कारण 25 लोगों की मौत हुई है. ज्वालामुखी विसेषज्ञ सुरोनो ने कहा, "करीब छह बजे शाम को हमने तीन धमाके सुने. और ज्वालामुखी 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक राख उगल रहा था. पर्वत से आग के बादल नीचे आ रहे थे."

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने सुनामी और ज्वालामुखी के प्रभाव से पीड़ित लोगों के प्रति चिंता जताई है और देश को अमेरिकी सरकार की तरफ से मदद का वादा किया है. व्हाइट हाउज प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने कहा है कि इंडोनेशिया में प्राकृतिक विपदा के बावजूद नवंबर में ओबामा अपना इंडोनेशिया दौरा जारी रखेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें