सुमन को गाली दी, हरभजन पर जुर्माना
२९ मार्च २०१०रविवार को आईपीएल मैच के दौरान हरभजन की फुल टॉस गेंद पर सुमन ने गलत शॉट खेला और उन्हें ही अपनी कैच थमा दिया. लेकिन इससे पहले ही हरभजन सुमन पर अपनी भड़ास निकाल चुके थे.
आईपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर रमन ने कहा कि मैच रैफरी गुंडप्पा विश्वनाथ ने हभजन सिंह को लेवन 1 के स्तर का दोषी पाया गया और उन पर जुर्माना लगा. अपने ट्विटर पेज पर सुंदर रामन ने कहा, "हरभजन पर रैफरी ने 15 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है."
बेशक जुर्माने ने हरभजन का मजा किरकिरा किया है. इस मैच में उन्होंने 18 गेंदों पर शानदार 49 रन बनाए और फिर 31 रन देकर तीन विकेट भी चटकाए. इस बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया.
हरभजन पर लगा जुर्माना इस बार आईपीएल के दौरान पहली अनुशासनात्मक कार्रवाई है. हालांकि धीमी गति से ओवर कराने के लिए सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी और कुमार संगकारा पर जुर्माना ठोंका जा चुका है. इनमें से किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी गलती को दोहराया जिसकी वजह से कप्तान संगकारा को एक मैच की पाबंदी झेलनी पड़ी है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार