सुरक्षा तंत्र को बेवकूफ बना गया बच्चा
२६ जुलाई २०१२रोम पहुंचने की कोशिश लायम कॉरकोरन के लिए बहुत रोमांचक रही होगी लेकिन मैंचेस्टर पुलिस परेशान है. लायम अपनी मां के साथ बाजार में था. इसी बीच वह अचानक भाग गया और सीधे रोम जा रही जेट2 डॉट कॉम की फ्लाइट में बैठ गया. मां के साथ शॉपिंग पर गए लायम के पास न तो पासपोर्ट था और न ही टिकट. फिर भी वह एयरपोर्ट में सुरक्षा की हर जांच को पार करता हुआ फ्लाइट में पहुंच गया.
सुरक्षा कर्मचारियों ने लायम की जांच की लेकिन लापरवाही में उन्होंने देखा नहीं कि बच्चे के पास सफर के लिए जरूरी कोई भी कागज नहीं है. फ्लाइट पर चढ़ने के लिए उसके पास बोर्डिंग पास भी नहीं था और एक परिवार से घुल मिलकर वह विमान में घुस गया. यात्रियों ने फिर देखा कि यह बच्चा अकेला सफर कर रहा है और जहाज में क्रू को यह बात बताई.
ब्रिटेन यातायात मंत्री जस्टीन ग्रीनिंग ने इसे सुरक्षा तंत्र की खामी बताया है, "सुरक्षा खामियों को हम गंभीरता से लेते हैं तो अब हम मैंचेस्टर एयरपोर्ट के साथ जांच कर रहे हैं. कंपनी से भी पूछा जा रहा है कि क्या हुआ." मैंचेस्टर हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी तरफ से भी जांच शुरू हो चुकी है, "यह साफ है कि सिक्योरिटी और बोर्डिंग के दौरान बच्चे के दस्तावेजों की जांच नहीं की गई लेकिन बच्चे की तलाशी ली गई और यात्रियों की सुरक्षा को कोई खतरा पैदा नहीं हुआ."
इस बीच एयरपोर्ट और जेट2 डॉट कॉम के कई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. ब्रिटेन की सरकार इस बात से खास तौर पर इसलिए चिंतित है क्योंकि शुक्रवार से ओलंपिक खेल शुरू होने वाले हैं और आंतकवादी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है. शहर में 20 लाख से ज्यादा मेहमान खेलों को देखने आ रहे हैं.
लायम वापस मैंचेस्टर पहुंच गया है लेकिन रोम जाने का उसका सपन पूरा होते होते रह गया. रोम में उसे जहाज से उतरने नहीं दिया गया और वह वापस उसी प्लेन में मैंचेस्टर आ गया. एयरपोर्ट पर उसे लेने उसकी मां पहुंची.
एमजी/ओएसजे(एफपी)