सुरक्षा परिषद में भारत को स्थान मिले: बुश
३१ अक्टूबर २००९दिल्ली में हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप शिखर वार्ता में जॉर्ज बुश ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को सीट दिए जाने की संभावनाओं को तलाशा जाना चाहिए. बुश के मुताबिक़ भारत सहिष्णु, शांति का पक्षधर और बहुधर्मीय लोकतंत्र है.
2006 में भारत की यात्रा कर चुके जॉर्ज बुश ने इंडो-यूएस रणनीतिक साझेदारी के लिए एक रोडमैप तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी. बुश का कहना है कि भारत और अमेरिका आज़ादी और लोकतंत्र के साझा मूल्यों में विश्वास रखते हैं.
भारत-अमेरिका परमाणु समझौते की पुरज़ोर वक़ालत करते हुए बुश ने कहा कि परमाणु समझौता एक ऐसा पासपोर्ट है जिससे दुनिया भारत की ताक़त को स्वीकार करेगी. परमाणु क़रार को ऐतिहासिक बताते हुए बुश ने कहा कि इससे भारत को बिना प्रदूषण के ऊर्जा मिलने में मदद मिलेगी.
अफ़गानिस्तान में अस्थिरता पर बुश ने कहा," भारत और अमेरिका को अफ़गानिस्तान में स्थिरता लाने के लिए और आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए मिल कर काम करना चाहिए. अफ़गानिस्तान में मिशन बेहद मुश्किल और ख़र्चीला है. लेकिन शांति और स्थिरता के लिए यह ज़रूरी है."
राष्ट्रपति बराक ओबामा के विचारों से सहमति जताते हुए जॉर्ज बुश ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच संबंध दुनिया में सबसे अहम रिश्ते के साथ-साथ प्रगाढ़ रिश्ता भी होना चाहिए. हालांकि उन्होंने चेताया कि रिश्तों में नज़दीकी पाने के लिए दोनों को मिलकर काम करना होगा क्योंकि ऐसा अपने आप नहीं होने वाला है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़